---विज्ञापन---

MP: भोपाल और रायसेन में 2 संदिग्धों से NIA की पूछताछ के बाद एमपी में अलर्ट, संदिग्ध किरायदारों का डेटा खंगालेगी पुलिस

विपिन श्रीवास्तव,भोपाल: नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन में छापेमारी की थी। इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली की टीम ने अलग- अलग जगहों से दो लोगों को हिरासत में लिया था। इन दोनों के संबंध में इस्लामी स्टेट इन इराक़ एंड अलशाम (आइएसआइएस) माड्यूल से होने के इनपुट […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 1, 2022 13:17
Share :
चीता पुलिस

विपिन श्रीवास्तव,भोपाल: नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और रायसेन में छापेमारी की थी। इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली की टीम ने अलग- अलग जगहों से दो लोगों को हिरासत में लिया था। इन दोनों के संबंध में इस्लामी स्टेट इन इराक़ एंड अलशाम (आइएसआइएस) माड्यूल से होने के इनपुट एजेंसी को मिले थे जिसके बाद कार्रवाई की गई। एनआईए ने फिलहाल दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इस कार्रवाई पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये मध्यप्रदेश का विषय नहीं है सेंट्रल एजेंसी पूछताछ के लिए आई थी – नरोत्तम मिश्रा

एनआईए द्वारा की गई इस छापेमारी पर जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एनआईए (NIA) दिल्ली की टीम द्वारा दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इन दोनों के नाम मौहम्मद अनस और मोहम्मद ज़ुबैर है। पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया है। दोनों संदिग्धों पर आईएसआईएस के नाम से टेलीग्राम पर ग्रूप बनाने का आरोप है। गृहमंत्री ने ये भी कहा है कि एजेंसी ने उन दोनों के फोन और लेपटॉप को सीज़ करके उसे क्लोन कर दिया है। इन दोनों को 160 के नोटिस के तहत तलब किया गया था।

---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश पुलिस अलर्ट पर, हर किराएदार का खंगालेगी डेटा – नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन दोनों आरोपियों पर फुलबारी आतंकवादी केस के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट पर रख दिया है। पुलिस द्वारा जल्द ही हर किराएदार का डेटा खंगाला जाएगा और एक डेटैबेस तैयार किया जाएगा। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से भी अपील की है कि वे किसी को भी किराए पर घर देने से पहले एक बार अच्छे से पूछताछ कर ले और उनके फोन को भी जरुर चेक किया जाना चाहिए।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 01, 2022 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें