जबलपुर: मध्यप्रदेश में राज्य आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और भारी संख्या में कैश बरामद किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के जबलपुर में आज द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर दबिश दी गई है।
बिशप के यहां छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। बिशप के घर इतनी बड़ी राशि मिली है कि एसबीआई से कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक करोड़ से भी ज्यादा कैश जप्त किया गया है। फिलहाल गिनती जारी है और पूरी होने के बाद ही कितना कैश बरामद हुआ है इसका पता चल पाएगा।
मिशनरी स्कूलों की फीस से हेराफेरी करने का आरोप
बता दें कि बिशप पीसी सिंह पर मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से धार्मिक संस्थान चलाने और पैसों का गबन कर खुद पर भी खर्च करने के आरोप लगे है। इन्हीं आरोपों के मद्देनज़र बुधवार सुबह राज्य आर्थिक अपराध शाखा की टीम उनके घर और ऑफिस पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बिशप पर साल 2011-12 और 2004-05 के बीच 2 करोड़ 70 लाख रुपए की हेराफेरी करने के आरोप है।
प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही ऐसी गतिविधियां
जबलपुर में EOW की रेड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि एमपी में कई हिस्सों में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जमीन किस उद्देश्य से दी गयी और किस लिए उपयोग की जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए। जबलपुर शहर के अलावा अन्य जगहों में भी ऐसे प्रकरण है। एजुकेशन के लिए ली गई जमीन का एजुकेशन के लिए इस्तेमाल हो रहा है या बेच खाया इसकी जांच होनी चाहिए।
Edited By