---विज्ञापन---

MP: बिशप के घर पर EOW का छापा, एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, गिनने के लिए बुलाई गई मशीनें

जबलपुर: मध्यप्रदेश में राज्य आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और भारी संख्या में कैश बरामद किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के जबलपुर में आज द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर दबिश दी गई […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 8, 2022 14:27
Share :
जबलपुर कैश बरामद
जबलपुर कैश बरामद

जबलपुर: मध्यप्रदेश में राज्य आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और भारी संख्या में कैश बरामद किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के जबलपुर में आज द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के घर और ऑफिस पर दबिश दी गई है।

बिशप के यहां छापे की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। बिशप के घर इतनी बड़ी राशि मिली है कि एसबीआई से कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक करोड़ से भी ज्यादा कैश जप्त किया गया है। फिलहाल गिनती जारी है और पूरी होने के बाद ही कितना कैश बरामद हुआ है इसका पता चल पाएगा।

---विज्ञापन---

मिशनरी स्कूलों की फीस से हेराफेरी करने का आरोप

बता दें कि बिशप पीसी सिंह पर मिशनरी स्कूलों से मिलने वाली फीस से धार्मिक संस्थान चलाने और पैसों का गबन कर खुद पर भी खर्च करने के आरोप लगे है। इन्हीं आरोपों के मद्देनज़र बुधवार सुबह राज्य आर्थिक अपराध शाखा की टीम उनके घर और ऑफिस पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बिशप पर साल 2011-12 और 2004-05 के बीच 2 करोड़ 70 लाख रुपए की हेराफेरी करने के आरोप है।

---विज्ञापन---

प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही ऐसी गतिविधियां

जबलपुर में EOW की रेड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि एमपी में कई हिस्सों में इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जमीन किस उद्देश्य से दी गयी और किस लिए उपयोग की जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए। जबलपुर शहर के अलावा अन्य जगहों में भी ऐसे प्रकरण है। एजुकेशन के लिए ली गई जमीन का एजुकेशन के लिए इस्तेमाल हो रहा है या बेच खाया इसकी जांच होनी चाहिए।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 08, 2022 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें