शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल शहर के बुढार थाना क्षेत्र स्थित गणेश पंडाल से लापता युवक की संदिग्ध अवस्था में जंगल में लाश मिली है, जिसका एक हाथ भी कटा हुआ है।
जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की हत्या कर शव फेक दिया गया होगा। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर धनपुरी पुलिस भी पहुंच गई है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
5 दिन से गायब था युवक
दरअसल ये मामला प्रदेश के शहडोल जिले का है जहां पर बुढार थाना क्षेत्र के सरईकापा निवासी मूरत लाल लोधी 5 सितंबर की शाम गणेश पंडाल में सोने के लिए घर से निकला था ,जो कि पंडाल से अचानक गायब हो गया। मूरता लाल के परिजनों ने गायब होने के बाद उसे हर तरफ ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने थाने में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस द्वारा तलाश की जा ही रही थी कि 4 दिन बाद धनपुरी थाना क्षेत्र के मुड़कटिया नाला के समीप जंगल में मूरत का संदिग्ध अवस्था में शव मिला , जिसका एक हाथ भी कटा था, जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की हत्या कर शव फेक दिया गया। वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं इस मामले में धनपुरी सडीओपी अभिनव मिश्रा का कहना है कि एक बॉडी मिली है ,जो डिकम्पोज हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है।