---विज्ञापन---

MP News: इंदौर में ट्रांसफार्मर के अंदर छुपाकर की जा रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने किया भांडाफोड़

इंदौर: नशे की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरकीब निकालते रहते हैं। जिससे वो पुलिस से बच सके, लेकिन कहते हैं न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। अपराधी को कहीं भी हो उसे ढूंढ ही निकालते हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक पिकअप के अंदर ट्रांसफॉर्मर के बीच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 27, 2022 14:15
Share :
Ganja in indore

इंदौर: नशे की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरकीब निकालते रहते हैं। जिससे वो पुलिस से बच सके, लेकिन कहते हैं न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। अपराधी को कहीं भी हो उसे ढूंढ ही निकालते हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक पिकअप के अंदर ट्रांसफॉर्मर के बीच छुपा रखी गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है।

दरअसल केंद्रीय एनसीबी नारकोटिक्स विंग ने ये कार्रवाई की है। विभाग ने उज्जैन के पास एक पिकअप पकड़ा है, जिसमें ट्रांसफार्मर के अंदर गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से ट्रांसफार्मर के अंदर रखा 260 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी बरामद कर लिया है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि पिकअप में से गांजा भरकर मंदसौर से इंदौर लाया जा रहा था, जिसकी सूचना एनसीबी को मिली थी। जिसके बाद टीम तैयार कर नाकेबंदी की गई और सफेद कलर की पिकअप को रोका गया। जैसे ही उसकी तलाशी ली गई तो एनसीबी के टीम ने देखा कि उसके अंदर नए ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। जैसे ही ट्रांसफार्मर को खोलकर देखा गया तो बड़ी मात्रा में गांजा मिला। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की तफ्तीश जारी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 27, 2022 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें