---विज्ञापन---

मोनू मानेसर की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट के आदेश के बाद नूंह से भरतपुर लाई राजस्थान पुलिस

Monu Manesar handed over To Rajasthan Police on court orders: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को भरतपुर पुलिस को सौंप दिया है। हरियाणा पुलिस ने आज सुबह मोनू को मानेसर से अरेस्ट किया था। डीग पुलिस मोनू से नासिर-जुनैद हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करेगी। मोनू मानेसर का नाम नासिर-जुनैद हत्याकांड में आया था। बता […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Sep 12, 2023 21:07
Share :
Monu Manesar Arrest Haryana Police
Monu Manesar

Monu Manesar handed over To Rajasthan Police on court orders: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को भरतपुर पुलिस को सौंप दिया है। हरियाणा पुलिस ने आज सुबह मोनू को मानेसर से अरेस्ट किया था। डीग पुलिस मोनू से नासिर-जुनैद हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करेगी। मोनू मानेसर का नाम नासिर-जुनैद हत्याकांड में आया था। बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने सुबह मानेसर से उसे अरेस्ट कर नूंह कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया था। इस बीच राजस्थान पुलिस ने उसकी कस्टडी मांगी। जिसे जज ने मंजूर कर लिया। फिलहाल राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को अरेस्ट कर कामां मेवात ले आई है। फिलहाल पुलिस नासिर-जूनैद हत्याकांड में पूछताछ करेगी।

राजस्थान पुलिस उसे पिछले करीब 8 महीनों से ढूंढ रही थी। बता दें कि 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में 2 जली हुई लाशें मिलीं थीं। जांच में सामने आया कि ये लाशें राजस्थान के भरतपुर घाटमिका गांव के जुनैद और नासिर की थीं। मामले में दोनों के परिजनों ने हरियाणा के गो-रक्षकों पर जिंदा जलाने का आरोप लगा था।

---विज्ञापन---

राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा

मामले में भरतपुर एसपी मृदुल कछावा ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव को हिरासत में लिया है। भरतपुर पुलिस को नासिर-जुनैद केस में उसकी तलाश थी। हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। उनकी प्रकिया पूरी होने के बाद उसे लेने के लिए हमारे अधिकारी यहां से रवाना हो जाएंगे।

यह था मामला

राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी गांव घाटमिका के निवासी नासिर और जुनैद को 15 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था। अगले दिन हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में दोनों के कंकाल बरामद हुए थे। मेडिकल रिपोर्ट के बाद यह पुष्टि हो गई थी कि दोनों कंकाल नासिर और जुनैद के ही थे। मामले में दोनों के परिजनों ने बजरंग दल से जुड़े गोरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर मारपीट के बाद जिंदा जलाकर मार देने का आरेाप लगाया था। हालांकि भरतपुर पुलिस इस मामले मे मोनू के अलावा 8 अन्य अपराधियों को पहले ही पकड़ चुकी थी।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 12, 2023 09:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें