Wednesday, 17 April, 2024

---विज्ञापन---

Video: पुलिस कस्टडी में भी हंसता दिखा झारखंड की अंकिता को जिंदा जलाने का आरोपी

रांची: झारखंड की उपराजधानी दुमका में अंकिता नाम की लड़की को जिंदा जलाने का आरोपी पुलिस हिरासत में हंसता नजर आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही है और वह बेशर्मी से मुस्कुरा रहा है। बता दें कि आरोपी शाहरूख ने एकतरफा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 29, 2022 16:25
Share :

रांची: झारखंड की उपराजधानी दुमका में अंकिता नाम की लड़की को जिंदा जलाने का आरोपी पुलिस हिरासत में हंसता नजर आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही है और वह बेशर्मी से मुस्कुरा रहा है।

बता दें कि आरोपी शाहरूख ने एकतरफा प्यार के मामले में 19 साल की अंकिता को 23 अगस्त को जिंदा जला दिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को अंकिता ने दम तोड़ दिया था।

अभी पढ़ें MP News: खुशखबरी! प्रदेश के इन शिक्षकों की सीएम राइज स्कूल में की जाएगी पदस्थापना, विभाग ने जारी किया आदेश

https://twitter.com/AkhileshKant/status/1563854018891329536

इस बीच जिला प्रशासन ने इलाके में तनाव को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। बता दें कि पिछले मंगलवार को आरोपी शाहरूख ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था जब अंकिता अपने घर में सो रही थी। इस दौरान आरोपी अंकिता के घर के बाहर पहुंचा और खिड़की से अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

अंकिता 12वीं की छात्रा थी। घटना के बाद वह 90 फीसदी झुलस गई थी जिसके बाद उसका इलाज दुमका के अस्पताल में चला, फिर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

भाजपा सांसद ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना

उधर, मामले को लेकर गोड्डा से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अंकिता मामले पर झारखंड सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदेश सरकार मटन और भात खाकर पिकनिक मना रही है। उन्होंने कहा कि लड़की ने समय-समय पर पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है। राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1000 से ज़्यादा मामले हुए हैं। यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं।

रघुवर दास ने कहा कि यह सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं। बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10,000 एकड़ ज़मीन हड़प ली है। मैं सरकार से मांग करता हूं की SIT गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए।

अभी पढ़ें दिल्ली जा रहे मंत्री जी ने सैफई में देखी ओवरलोडिंग तो अधिकारी को कर गए निलंबित, देखें Video

वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि ये बेहद दयनीय है, आप महिलाओं को जबरदस्ती शादी के लिए नहीं मनवा सकते हैं और इसलिए उस बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी। हमने DGP से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 29, 2022 02:24 PM
संबंधित खबरें