---विज्ञापन---

जिस मुस्लिम महिला के प्यार में छोड़ा यूपी, बदला धर्म, सच्चाई सुनते ही गया कांप, कलेजे में लेटे सांप

Murder of Husband For Fourth Marriage: यूपी के बदायूं में युवक को प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि वह 2 बच्चों की मां अजमेरी खातून के पीछे बिहार चला गया। इतना ही नहीं उससे शादी करने के लिए उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया। युवक का नाम सुभाष प्रजापति है। एक बार जब अजमेरी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 10, 2023 20:49
Share :
Murder of Husband For Fourth Marriage
Bihar News

Murder of Husband For Fourth Marriage: यूपी के बदायूं में युवक को प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि वह 2 बच्चों की मां अजमेरी खातून के पीछे बिहार चला गया। इतना ही नहीं उससे शादी करने के लिए उसने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया। युवक का नाम सुभाष प्रजापति है। एक बार जब अजमेरी ने सुभाष के माता-पिता से मिलने के लिए जिद की तो सुभाष ने उसका नाम मंजू रख दिया। कुछ दिनों युपी में रहने के बाद सुभाष फिर से बिहार के दानापुर लौट आया। हालांकि सुभाष इस बात से अंजान था कि जिस अजमेरी से उसने शादी की है वह उसकी तीसरी शादी है और चैथे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

कुछ दिनों पहले सुभाष प्रजापति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई तो अजमेरी बोली कि उसके पति की बीमारी से मौत हो गई। पुलिस को इस मामले में शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने खातून से पूछा कि जब सुभाष की मौत बीमारी से हुई तो शव खेत से कैसे बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर खातून ने बताया कि उसने अपने पूर्व सास-ससूर के साथ मिलकर सुभाष की हत्या कर दी थी।

---विज्ञापन---

ऐसे की सुभाष की हत्या

मामले में फुलवारी शरीफ थाना इंचार्ज ने बताया कि अजमेरी खातून और उसके पूर्व सास-ससुर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार सुभाष अजमेरी के प्यार में पागल था। इस दौरान अजमेरी का संबंध एक अन्य युवक से हो गया। जब इस बात का पता सुभाष को चला तो वह शराब पीने लगा। एक रात अजमेरी का सुभाष से झगड़ा हो गया। उसने अजमेरी से कहा कि युवक के साथ प्रेम-प्रसंग का संबंध तोड़ दे वरना ठीक नहीं होगा। उसके बाद तीनों ने मिलकर सुभाष का रस्सी से गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दी।

वहीं इस मामले में सुभाष के परिजनों का कहना है कि इस शादी के लिए हमने उसको पहले ही मना किया था। लेकिन वो नहीं माना। पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों के बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 10, 2023 07:28 PM
संबंधित खबरें