Maman Khan Arrested Nuh Violence Case: हरियाणा पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को राजस्थान के जयपुर से अरेस्ट कर लिया। मामन खान पर 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हिंसा फैलाने का आरोप है। खान को नूंह पुलिस आज ही अदालत में पेश करेगी।
कांग्रेस MLA की गिरफ्तारी पर नूंह के एसपी नरेंद्र बिजाणियां ने कहा कि नूंह के बड़कली चौक की घटना में मामन खान की भूमिका सामने आई है। उन्होंने कहा कि एमएलए खान दंगा फैलाने वाले आरोपियों के संपर्क में थे। 31 जुलाई को एमएलए के फोन की लोकेशन नूंह के आसपास मिली थी।
नूंह में धारा 144, 12 बजे तक इंटरनेट बंद
वहीं एमएलए की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे आज की नमाज घर पर ही अदा करे। पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए विधायक के गांव भादस और आसपास के इलाकों को सील करके नाकेबंदी कर दी है। हर आने-जाने वाले शख्स पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि हिंसा के संबंध में पुलिस ने उन्हें 2 बार नोटिस भी जारी किया था लेकिन वे जांच में शामिल नहीं हुए। बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हिंसा भड़कने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।
जानें कौन है मामन खान?
मामन खान हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। वह नूंह की नगीना तहसील के भादस गांव के रहने वाले हैं। यह गांव से 18 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह गांव मुस्लिम बहुसंख्यक हैं। विधायक के अलावा मामन एक इंजीनियर भी हैं। उन्होंने बेंगलुरु से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उनके परिवार में 4 बचे हैं जिसमें 1 बेटा और 3 बेटियां हैं।
मामन पर यह हैं आरोप
मामन खान पर 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हिंसा को भड़काने का आरोप हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने एक बयान में कहा था कि मामन खान के खिलाफ ऐसे सबूत हैं, जिससे यह पता चलता है कि वे दंगा वाले दिन हिंसाग्रस्त इलाकों के दौरे पर थे। इसके अलावा उन पर सोशल मीडिया पर भडकाउ भाषण के कई वीडियो भी वायरल है।