Makaan Bikaoo Hain Posters Outside Houses In Bareilly: बरेली के आंवला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मऊचंदपुर में हिंदू पक्ष के लोगों ने मकानों के बाहर ‘मकान बिकाऊ हैं’ वाले पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि मुस्लिम समाज के उत्पीड़न से हिंदू परिवारों को नहीं मिल रहा न्याय। पोस्टर लगने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ऐसे पोस्टर 12 घरों पर लगे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया और घरों से बैनर उतरवाए। मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को भी दी गई है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार मऊचंदपुर में दो समुदायों के बीच कब्रिस्तान की जगह में बाउंड्रीवॉल के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कब्रिस्तान की दीवार का निर्माण नक्शे के विरूद्ध किया जा रहा है। जिस जगह को लेकर विवाद है वहां पर जागरण, रामलीला आदि होती है। इसके अलावा यहां मंदिर भी है। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री को इसे लेकर शिकायतें भी की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने रातों-रात दीवार का निर्माण शुरू करवा दिया।
एसडीएम बोले- राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे लोग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमें न्याय नहीं मिला इसलिए हम मकान बेचकर गांव से पलायन कर रहे हैं। गांव में पोस्टर की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। वहीं एसडीएम गोविंद मौर्य ने बताया कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। जो भूमि कब्रिस्तान के नाम पर है उसी पर बाउंड्री का निर्माण हुआ है।
मामले में आंवला कोतवाल ने बताया कि मऊचन्दपुर के ग्रामीणों से बात की गई है। मकान बेचने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है। उन्होंने अपने मकानों से पोस्टर हटा लिए हैं।