---विज्ञापन---

Mainpuri: सरिया से भरा बेकाबू ट्रक घर में घुसा, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर समेत चार की दर्दनाक मौत

Mainpuri Accident News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सरिया से भरा बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में जा घुसा। घर में सो रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी, ट्रक चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 16, 2022 11:19
Share :

Mainpuri Accident News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सरिया से भरा बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में जा घुसा। घर में सो रहे रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी, ट्रक चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर राहत कार्य अभी जारी है।

हादसे में घर पूरे तरह से तबाह

घटना सोमवार देर रात की है। मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के खिरिया पीपर गांव में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विश्राम सिंह (61 वर्ष) अपनी पत्नी विनोद कुमारी (58 वर्ष) के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक देर रात सरिया से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर उनके घर में जा घुसा। हादसे में घर पूरी तरह से तबाह हो गया। ट्रक के चालक और परिचालक भी फंस गए। सूचना पर कई थानों का फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सभी छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बताव कार्य शुरू किया। हादसे में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विश्राम सिंह, उनकी पत्नी विनोद कुमारी, ट्रक चालक कवींद्र निवासी कन्नौज और ट्रक का परिचालक अंकित निवासी औरैया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुनेश कुमार, रामनारायण, संजीव, सुनील, देवेंदर और अखिलेश निवासी कन्नौज गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

ट्रक में कुल आठ लोग सवार थे

मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। छह लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक में कुल आठ लोग सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जेसीबी से घर का मलबा हटाया जा रहा है। राहत कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की।

First published on: Aug 16, 2022 11:19 AM
संबंधित खबरें