---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

कौन है चित्रकूट की बेटी मीनाक्षी सिंह? जिसने जीता मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब

एमपी के चित्रकूट के सरधुवा गांव की मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। मीनाक्षी वर्तमान में चित्रकूट, एमपी के बिरसिंहपुर तहसील के नयागांव में रहती हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 13, 2025 12:39
miss south asia universe
miss south asia universe

मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। वह अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। मीनाक्षी की मां जनपद पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं और साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं। वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं।

कौन हैं मीनाक्षी सिंह?

मीनाक्षी 11वीं क्लास की छात्रा हैं। फिलहाल वह इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उनका पुस्तैनी मकान चित्रकूट के सरधुवा गांव में है। चित्रकूट जिले के सरधुवा गांव की मूल निवासी सत्यभान सिंह और कीर्ति सिंह की बेटी मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। फर्स्ट रनर बनने के बाद चित्रकूट का नाम रोशन करने वाली मीनाक्षी को रेलवे स्टेशन पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

---विज्ञापन---

मिस एशिया यूनिवर्स में देश का प्रतिनिधित्व

आपको बता दें, दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने अपने कई प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर क्वीन बन बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मीनाक्षी सिंह को अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन आफ दा हट्स), मिस टीन इंडिया और मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और अपने टैलेंट के दम पर जीत हासिल की है। वे अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। अगला स्टेप यूएसए (United States) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा। यह प्रतियोगिता मुमकिन है चार माह बाद होगी।

ये भी पढ़ें- MP Government Pension Rules: मध्य प्रदेश में पेंशन के नियम बदलेगी सरकार, अब इन परिवारों को भी मिलेगी पेंशन

First published on: May 13, 2025 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें