---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

वंदे भारत ट्रेन में वॉशरूम यूज करने चढ़ा शख्स, पहुंच गया भोपाल से उज्जैन, जुर्माना भी लगा

Vande Bharat Train: भोपाल से इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक शख्स को वॉशरूम यूज करना भारी पड़ गया। क्योंकि जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी तो युवक ट्रेन में चढ़ा और वॉशरूम में यूज करने लगा। लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी जिससे वह शख्स उज्जैन पहुंच गया। मामला सामने आने के बाद […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jul 20, 2023 16:28
Vande Bharat train
Vande Bharat train

Vande Bharat Train: भोपाल से इंदौर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में एक शख्स को वॉशरूम यूज करना भारी पड़ गया। क्योंकि जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी तो युवक ट्रेन में चढ़ा और वॉशरूम में यूज करने लगा। लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी जिससे वह शख्स उज्जैन पहुंच गया। मामला सामने आने के बाद रेलवे ने शख्स पर जुर्माना भी लगाया है।

जाना था सिंगरौली पहुंच गया उज्जैन

दरअसल, मामला 15 जुलाई का बताया जा रहा है। हैदराबाद से आने वाली दक्षिण एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे सिंगरौली के रहने वाले अब्दुल कादिर प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में चढ़ गए। वे जैसे ही ट्रेन में घुसे तो ट्रेन एक मिनट बाद ही चल पड़ी। जिसके बाद उन्होंने ट्रेन के स्टाफ को पूरा मामला बताया। लेकिन ट्रेन चल पड़ी थी। आखिरकार ट्रेन 200 किलोमीटर का सफर तय करके सीधे उज्जैन में रुकी। जिसके बाद वह उज्जैन से वापस भोपाल पहुंचे।

---विज्ञापन---

रेलवे ने लगाया जुर्माना

अब्दुल पर रेलवे ने 1020 रुपए का जुर्माना लगाया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि हर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के हिसाब से शौचालय बनाए गए हैं। ऐसे में ट्रेन का शौचालय यूज करना एक्सेप्टेबल नहीं है। जबकि ट्रेन ऐसी स्थिति में रोकी जाती है, जब उसी ट्रेन में यात्रा करने वाला यात्री ट्रेन में चढ़ने से चूक गया हो। लेकिन मामला ऐसा नहीं था।

स्टेशन पर रुका रहा परिवार

अब्दुल कादिर ने मामले में बताया कि उन्हें ब्लड प्रैशर की परेशानी है, जिसके चलते उन्हें जल्द वॉशरूम जाना पड़ता है। सामने ट्रेन खड़ी थी। इसलिए वह ट्रेन में चढ़ गए थे। लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी। उन्होंने कई बार ट्रेन के स्टॉफ से ट्रेन रोकने की अपील भी की थी। इस दौरान उनका परिवार स्टेशन पर ही छूट गया। जिससे उन्हें स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी। बता दें कि भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है। जो कुछ ही स्टेशनों पर रुकती है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 20, 2023 04:28 PM

संबंधित खबरें