Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन से रानी कमलापति से दिल्ली जा रहे एक बुजुर्ग यात्री को अचानक ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया। लेकिन अन्य यात्रियों और आरपीएफ टीम की सूझबूझ से उनकी जान बचा ली गई। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग यात्री दिल्ली जा रहे थे, जहां विदिशा के पास उन्हें माइनर अटैक आया था।
यह है पूरा मामला
भोपाल के बावड़ियां कलां में रहने वाले अवधेश खरे अपनी पत्नी रीता खरे के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। वह ट्रेन के कोच नंबर C-10 में बैठे थे। ट्रेन सात बजे के आसपास जब विदिशा पहुंची तो उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। ऐसे में पत्नी रीता ने ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों से मदद की बात कही। जिसके बाद आरपीएफ जवान कोच में पहुंचे और उन्होंने तुरंत मेडिकल इमरजेंसी की बात कही। जिसके बाद तत्काल मामले की जानकारी टीटीई और लोको पायलट तक पहुंची।
ट्रेन में यात्रा कर रहे थे डॉक्टर
खास बात यह है मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी ट्रेन में दी गई। जिसके बाद पता चला कि ट्रेन में दो डॉक्टर भी सफर कर रहे हैं। कोच में मौजूद डॉक्टर्स ने जब अवधेश खरे की मेडिकल जांच की तब उनकी पल्स बहुत धीमी चल रही थी। जिसके बाद दवा के लिए एक बार फिर ट्रेन में अनाउसमेंट किया गया, तो ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के पास दवा मिल गई। जिसे तुरंत ही डॉक्टरों ने अवधेश खरे को दी जिससे उनकी हालत स्थिर हो गई।
और पढ़िए – Vande Bharat Express: सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन क्या अब थम चुकी है? पढ़ें ये रिपोर्ट
बीना रेलवे स्टेशन पर उतारा
इस बीच ट्रेन जब बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां उतारकर एंबुलेंस में शिफ्ट कर, रेलवे हॉस्पिटल बीना पहुंचाया गया, जहां अवधेश खरे का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग को माइनर अटैक आया था। लेकिन यात्रियों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें