Shivraj Singh Chauhan Dnace Video Viral: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा राजनीतिक कारणों से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस समय वह अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान हिंदी सिनेमा के हिट गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे कुणाल की शादी का है।
शिवराज मामा जी का डांस♥️
अपने पुत्र की शादी में नाचते दिखे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी (मामा )😇
पुत्र की शादी की आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🙏 pic.twitter.com/Vs6z7ZC0BG---विज्ञापन---— Yati Sharma (@yati_Official1) February 13, 2025
बेटे की शादी में नाचे शिवराज
वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना चौहान के साथ पॉपुलर सॉन्ग ‘मैं जट यमला पगला दिवाना’ पर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी को साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो में शिवराज मंत्री न होकर एक पिता के नाते अपनी खुशी जाहिर करते हुए नाच रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ ही देर में इस वीडियो को 82 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 2.8 हजार लोगों ने लाइक किया है।
यह भी पढ़ें: ‘टेक्नीकल क्रांति की नई लहर का नेतृत्व करेगा मध्य प्रदेश’, CM मोहन यादव का बड़ा दावा
वैलेंटाइन डे पर होगी शादी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी तय हो गई हैं। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर छोटे बेटे कुणाल की शादी होगी। इस शादी समारोह के सारे कार्यक्रम भोपाल में होंगे। इस शादी में राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। वहीं, 5 और 6 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी होगी। कार्तिकेय की शादी की सारी रस्में उदयपुर में होंगी, क्योंकि कार्तिकेय की होने वाली दुल्हन उदयपुर की रहने वाली हैं।