---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पिता ने किया बचपन का सपना पूरा

उज्जैन के चौंसला गांव में एक पिता ने अपने बेटे का बचपन का सपना पूरा करते हुए उसे हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने की खास सौगात दी। दूल्हा कप्तान सिंह और पिता जितेन्द्रसिंह गोहिल की यह अनोखी शादी गांव और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। हेलिकॉप्टर से आई बारात को देखने के लिए गांव में मेले जैसा माहौल बन गया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 19:04

अजय नीमा, उज्जैन

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी कुछ खास हो, कुछ ऐसी जो जिंदगी भर याद रहे। कुछ लोग शादी में शानदार लुक चाहते हैं तो कुछ यूनिक अंदाज़ में एंट्री। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टिया के चौंसला गांव में ऐसा ही एक सपना पूरा हुआ जब पिता ने अपने बेटे को हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने का तोहफा दिया। दूल्हा पहले तो हैरान रह गया, लेकिन जब सच समझा तो पिता को गले से लगा लिया।

---विज्ञापन---

बचपन का सपना, पिता को रहा याद

दूल्हा कप्तान सिंह बचपन में अक्सर कहता था कि वह अपनी शादी में हेलिकॉप्टर से बारात ले जाना चाहता है। वक्त के साथ वह ये बात भूल गया, लेकिन पिता जितेन्द्रसिंह गोहिल को अपने बेटे की ये मासूम ख्वाहिश याद रही। जब बेटे ने शादी की चर्चा करते हुए पूछा कि बारात कैसे जाएगी, तो पिता ने कहा “हेलिकॉप्टर से” बेटे को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब हकीकत सामने आई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बारात के लिए गांव में उतरा हेलिकॉप्टर

14 अप्रैल को दोपहर 2:15 बजे चौंसला गांव में हेलिकॉप्टर उतरा। पूरे गांव में मानो त्योहार का माहौल था। लोग दूर-दूर से हेलिकॉप्टर देखने आए। शाम 5:20 बजे दूल्हा इसी हेलिकॉप्टर से बारात लेकर इंगोरिया (उज्जैन) के लिए रवाना हुआ। रात वहीं गुजारने के बाद 15 अप्रैल को दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर उसी हेलिकॉप्टर से अपने गांव लौटा।

---विज्ञापन---

गर्व से भरे दूल्हा और पिता

दूल्हा कप्तान सिंह ने कहा, “मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पिताजी को मेरी बचपन की बात याद है। मैं सिर्फ मजाक में बोलता था, लेकिन उन्होंने उसे सच कर दिखाया। ये मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है।” वहीं पिता जितेन्द्रसिंह गोहिल ने कहा, “बेटा जो भी बोले, एक पिता के दिल में वो बात हमेशा रहती है। मैं खुश हूं कि मैंने उसका सपना पूरा किया।”

गांव में बना चर्चा का विषय

हेलिकॉप्टर से आई बारात पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई। लोग इस अनोखी शादी को कैमरों में कैद करते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए ये एक यादगार अनुभव बन गया। सोशल मीडिया पर भी इस शादी की जमकर चर्चा हो रही है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें