---विज्ञापन---

Sidhi: ‘अपराधी की कोई पार्टी नहीं होती…’, सीधी मामले पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने प्रशासन को आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए लगाने को कहा है। इस मामले में पुलिस ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 4, 2023 23:48
Share :
Sidhi shivraj singh chauhan
Sidhi shivraj singh chauhan

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। सीएम ने प्रशासन को आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए लगाने को कहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने टीम रवाना कर दी गई है।

सीएम बोले- अपराधी की कोई पार्टी नहीं होती

सीधी मामले पर तुरंत एक्शन लेने के बाद शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि आरोपी को कठोरतम सजा दी जाए। रोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बनेगी। आरोपी प्रवेश शुक्ल के बीजेपी से जुड़े होने के सवाल पर सीएम ने कहा- अपराधी की ना तो कोई जाति होती है…अपराधी का ना कोई धर्म होता है…अपराधी की ना कोई पार्टी होती है…अपराधी केवल अपराधी होता है।

---विज्ञापन---

कैलाश विजयवर्गीय बोले- घटना दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं सीधी मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी को बचाने के सवाल पर उन्होंने कहा- मुझे कुछ नहीं कहना है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और आरोपी के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

प्रवेश शुक्ल नाम का कोई प्रतिनिधि नहीं

कहा जा रहा है कि युवक के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी प्रवेश शुक्ल सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल का पूर्व प्रतिनिधि है। युवक के ऊपर पेशाब करने वाले वायरल हो रहे वीडियो मामले में स्थानीय बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ल के बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ल का बयान भी आया सामने आया। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। आरोपी प्रवेश शुक्ल के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। सीधी विधायक का प्रवेश शुक्ल नाम का कोई प्रतिनिधि नहीं है ना ही वो किसी पद का पदाधिकारी है। कोई भी आए-जाए इसके लिए मैं क्या कर सकता हूं। घटना निंदनीय है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 04, 2023 11:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें