MP 2 CM Rise Schools Won T4 Education Awards: मध्य प्रदेश के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के 2 सीएम राइज स्कूल वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल किया गया है। इन स्कूलों को T4 एजुकेशन अवार्ड्स में टॉप 10 रैंकिंग में रखा गया है। इसमें सीएम राइज विनोबा रतलाम और सीएम राइज मॉडल झाबुआ स्कूल को टॉप 10 की रैंकिंग में जगह दी गई है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है।
अंर्तराष्ट्रीय संस्था/टी-4 एजुकेशन द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार के टॉप 10 में, मध्यप्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों, सीएम राइज़ विनोबा…
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 13, 2024
सीएम मोहन ने शिक्षा विभाग को दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने अपने अधिकारित X हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के 2 सीएम राइज स्कूल वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल किया गया है। सीएम मोहन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि मध्य प्रदेश के विद्यार्थी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों को आखिरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारियों और स्कूल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सस्ते हवाई सफर से जुड़े 8 शहर, CM मोहन यादव ने किया पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा’ का शुभारंभ
इस केटेगिरी में मिला अवार्ड
मध्य प्रदेश के T4 Education में रतलाम के सीएम राइज को नवाचारों (Innovation) की केटेगिरी में अवार्ड मिला है। वहीं झाबुआ के सीएम राइज को स्वस्थ वातावरण के लिए अवार्ड मिला है। बता दें कि T4 Education एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है। यहां पर 100 से ज्यादा देशों के 2 लाख से अधिक शिक्षकों के समुदाय को नवाचारी प्रक्रियाओं (Innovative Processes) और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।