MP News: मध्य प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 11 जून को बड़ी सौगात मिल सकती है। शिवराज सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि कर सकती है। जिसका लाभ प्रदेश की 95 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा।
वित्त विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
दरअसल, 11 जून को भोपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान वेतन में वृद्धि का ऐलान कर सकते हैं। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग की ओर से वित्त विभाग प्रस्ताव भेजा गया है।
1500 रुपए होगी बढ़ोत्तरी
बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 1500 रुपए तक बढ़ाएगी। जबकि सहायिका के मानदेय में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी होगी। इस फैसले के बाद मानदेय के भुगतान पर सरकार को 240 करोड रुपए का सालाना भार आएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन
दरअसल, मानदेय में वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले कुछ समय से मांग कर रही थी। इसके लिए अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन भी किया गया था। जबकि कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी हड़ताल भी की थी। जिसके बाद अब शिवराज सरकार मानदेय में वृद्धि करने जा रही है।