विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग बेकाबू हो गई है। इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। सीएम ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी। इसके बाद रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देश दिया। रक्षा मंत्री के निर्देश पर रात को एयरफोर्स के AN 32 विमान और MI 15 हेलीकॉप्टर भोपाल पहुंचेंगे। एएन 52 और एमआई 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों आर्मी, एयरफोर्स, भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट और अन्य से मिली मदद से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
तीन विभाग चपेट में
दरअसल, सतपुड़ा के जिन मंजिलों में आग लगी है वहां मूलतः तीन विभाग हैं- आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग। जानकारी के अनुसार, तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल में से किसी भी विभाग का टेंडर, प्रैक्योरमेंट संबंधित कोई भी कार्य नहीं होता है। मूलतः यहां स्थापना संबंधित विभागीय कार्य होते हैं।
#WATCH | Army personnel help local administration and Fire services in the operation to douse a massive fire at the Satpura Bhawan building in Bhopal, Madhya Pradesh pic.twitter.com/JlR0cSB433
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023
---विज्ञापन---
नरोत्तम मिश्रा पहुंचे सीएम हाउस
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएम हाउस पहुंच गए हैं। सीएम से मीटिंग के बाद कुछ देर में घटना स्थल पहुंचेंगे। बता दें कि सोमवार शाम भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लग गई। इसके बाद बिल्डिंग को खाली कराया गया। जबकि कर्मचारी भागकर बाहर निकले। आग लगने से सरकारी फाइलें जलकर खाक होने की खबर है। मंत्रालय के ठीक सामने सतपुड़ा भवन बना है। इसमें कई सरकारी विभाग के ऑफिस हैं।
आज प्रियंका गांधी जी ने मप्र में किया चुनावी शंखनाद का आगाज.
भ्रष्टाचार की फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू!सतपुड़ा भवन में आग!
15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा,हो गया pic.twitter.com/qAhT2tuurm
— KK Mishra (@KKMishraINC) June 12, 2023
राजनीति भी शुरू
आग लगने की घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकारी फाइलों पर सरकार को घेरा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- आज प्रियंका गांधी जी ने मप्र में किया चुनावी शंखनाद का आगाज। भ्रष्टाचार की फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू! सतपुड़ा भवन में आग! 15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा।