Rau Assembly Elections Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना समाप्त होने जा रही है। प्रदेश की राऊ विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी मधु वर्मा 35522 वोटों से जीत गए हैं। बता दें कि यह सीट, भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है। कांग्रेस ने जीतू पटवारी के हाथ में कमान सौंपी थी। वह पिछले दो चुनावों में विजयी रहे हैं इसलिए कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया, वहीं भाजपा ने फिर से मधु वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा, वह पिछली बार बेहद कम मार्जिन से चुनाव हारे थे। इस बार मधु वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के अभेद किले को भेदने की फिराक में नजर आ रहे थे।
राहुल गांधी के खास हैं जीतू पटवारी
प्रदेश में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और राहुल गांधी की दोस्ती की खूब चर्चा हो चुकी है। वह साल 2017 में पहली बार चर्चा में आए थे, दरअसल मंदसौर में कुछ किसानों की विरोध प्रदर्शन में मौत हो गई थी। राहुल गांधी मंदसौर में किसानों से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार उन्हें इसकी इजाजत नहीं दे रही थी तब राहुल, जीतू पटवारी की बाइक से ही मंदसौर पहुंचे थे। सितम्बर महीने में जीतू पटवारी को प्रदेश प्रचार समिति का सहअध्यक्ष भी बनाया गया था। जीतू, मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। जीतू, यूथ कांग्रेस के जिला और प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2018 में जब कमलनाथ सरकार बनी तो उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था।
राऊ विधानसभा क्षेत्र का इतिहास
राऊ विधानसभा सीट, इंदौर जिले की सबसे खास सीट में से एक मानी जाती है। यह साल 2008 में अस्तित्व में आई। यहां 3 बार चुनाव हो चुके हैं। साल 2008 में बीजेपी प्रत्याशी ने इस विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी विजयी रहे।