विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में खाद को लेकर कुछ दिनों से किसान परेशान दिख रहे हैं। इसी कड़ी में रतलाम जिले के आलोट में खाद न मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा फूटता दिखाई दिया। यहां खाद वितरण केंद्र का डिजिटल सिस्टम भी फेल हो गया जिस वजह से किसान तो किसान अब आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला भी अपना आपा खो बैठे।
विधायक ने उठाया शटर, मची लूट
कथित तौर पर विधायक ने पहले तो मौजूद खाद वितरण अधिकारी कर्मचारी से बातचीत की। इसके बाद खुद ही उन्होंने खाद गोदाम का शटर उठाकर किसानों को कहा कि उठाकर ले जाओ खाद, फिर क्या था बड़ी संख्या में किसान गोदाम में घुस गए खाद की बोरियां उठा कर ले गए। इस दौरान विधायक ने किसान जिंदाबाद और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दरअसल, आलोट में किसानों को खाद के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वे 2 दिन से गोदाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी आने के इंतजार कर रहे थे। लेकिन, यूरिया गोदाम में लगा डिजिटल सिस्टम फेल होने की वजह से उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।
आखिर क्या हुआ था
बता दें कि गुरुवार को आलोट विधायक मनोज खाद गोदाम पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की बात सुनी जिसके बाद उनका पार चढ़ा और उन्होंने गोदाम का शटर खोल अंदर घुस कर किसानों को खाद ले जाने की बात कही।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह किसान खाद गोदाम के अंदर घुस कर यूरिया खाद की बोरियों को बाहर लेकर जा रहे हैं। इस दौरान विधायक ने तीखे अंदाज में अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों को खाद देने में विफल रही है यहां तक कि किसानों को ट्रांसफॉर्मर भी नहीं मिल रहे हैं।