Raja Raghuvanshi Murder Case Latest Update: हत्या से पहले राजा रघुवंशी की आखिरी तस्वीर सामने आई है, जो कामाख्या देवी मंदिर की है। दर्शन करने के बाद राजा ने यह तस्वीर खिंचवाई थी, जिसमें जहां राजा अकेला दिख रहा है। उसके माथे पर टीका लगा है। सोनम ने जिद करके राजा को कामाख्या मंदिर जाने के लिए मनाया था, क्योंकि सोनम ने राजा को कहा था कि जब तक मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे, तब तक उनके बीच में दूरियां ही रहेंगी। सोनम की जिद के कारण की राजा हनीमून के लिए शिलांग गया, नहीं तो उसने हनीमून के लिए थाईलैंड जाने का प्लान बनाया था।
यह भी पढ़ें:20 लाख सुपारी, 10 सबूत, 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स; राजा रघुवंशी हत्याकांड में 5 बड़े अपडेट्स
गुवाहाटी में भी रुके थे तीनों आरोपी
शिलांग पुलिस की जांच में पता चला है कि राजा और सोनम का पीछा करते हुए तीनों आरोपी भी गुवाहाटी गए थे। वे आनन्द लॉज में रुके थे। आकाश, विशाल ओर आनंद तीनों ने लॉज में रुकने के लिए अपने आप को स्टूडेंट बताया था। 19 मई की रात को वे गुवाहाटी में रुके और 20 मई की सुबह निकले। सोनम-राजा का पीछा करते हुए शिलांग गए। तीनों ने गुवाहाटी से ही वारदात में इस्तेमाल हथियार खरीदा था। पुलिस को शक है कि राजा को सबसे पहले गुवाहाटी में ही मार डालने का प्लान था, लेकिन शायद मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें:राजा रघुवंशी केस में नया खुलासा, सोनम के ज्योतिषी ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
23 मई को की गई राजा की हत्या
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। 21 मई को राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग गया, जहां सोनम ने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या करके शव को खाई में फेंक दिया। तीनों कॉन्ट्रैक्टस किलर्स सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा के दोस्त थे। चारों ने मिलकर राजा की दाओ से वार करके हत्या की और शव खाई में फेंक दिया।
राजा और सोनम से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत की। पुलिस तलाश करने में जुटी तो 2 जून को खाई से राजा का शव बरामद हो गया। सोनम लापता थी, लेकिन हत्या के 17 दिन बाद 9 जून को पुलिस ने उसे गाजीपुर के ढाबे से बरामद किया। अन्य 4 आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। सोनम की गिरफ्तारी के बाद ही राजा हत्याकांड का खुलासा हुआ था।
यह भी पढ़ें:मंगलसूत्र ने कैसे खोला सोनम का राज, पुलिस को इस तरह मिली थी लीड