---विज्ञापन---

राघौगढ़ में लाड़ली बहना सम्मलेन: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान- बहनों के खाते में इस तारीख को आएगी दूसरी किस्त

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के राघौगढ़ में ‘लाड़ली बहना सम्मलेन’ में शिरकत की। सीएम ने इस दौरान कहा कि 10 जुलाई को बहनों के खाते में दूसरी किस्त आएगी। सीएम ने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। ‘लाड़ली […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 8, 2023 20:30
Share :
cm shivraj
cm shivraj File Photo

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के राघौगढ़ में ‘लाड़ली बहना सम्मलेन’ में शिरकत की। सीएम ने इस दौरान कहा कि 10 जुलाई को बहनों के खाते में दूसरी किस्त आएगी। सीएम ने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। ‘लाड़ली बहना योजना’ में धीर-धीरे बहनों को एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जाएगी।

15 अगस्त तक एक लाख नौकरियां

इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नौकरियों का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 15 अगस्त तक एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी में भर्ती किया जाएगा। इसके बाद और 50 हजार युवाओं को शासकीय नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें शामिल हुईं। मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में 134 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया।

---विज्ञापन---

10 जुलाई को बहनों के खाते में आएगी दूसरी किस्त 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डालने का कार्य सरकार कर रही है। आने वाली 10 तारीख को पुन: बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रुपये की राशि बहनों के खातों में डालेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 तारीख को ही यह घोषित किया जाएगा कि अब 21 वर्ष की बहनें भी लाड़ली बहना में शामिल होंगी। साथ ही जिन बहनों के परिवार में ट्रेक्टर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राघौगढ़ के विकास में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। वर्ष 2003 से पूर्व राघौगढ़ में न सड़क थी, न बिजली और न ही पीने का पानी था। सड़कों की हालत भी बहुत ही खराब थी। 2003 के बाद हमने यहां विकास के अनेक कार्य किए हैं। विकास की गति को हम रुकने नहीं देंगे।

देश-प्रदेश में बेटियां बन रही हैं सशक्त- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

वहीं इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे नारी शक्ति अपनी प्रगति का मार्ग स्वयं तय कर सकती है। देश-प्रदेश में बेटियां अब बोझ नहीं रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना ने इसमें महती भूमिका निभाई है। महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में जो कार्य हुआ है वह देश में अनुकरणीय है।

सिंधिया ने कहा कि राघौगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2003 से पहले अनेक समस्याएं थीं, लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिये भी परेशान होना पड़ रहा था। वर्ष 2003 के बाद विकास के द्वार खुले और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। सांसद रोडमल नागर ने कहा कि केन्द्र के और प्रदेश सरकार आम जन के उत्थान जो कार्य अनुकरणीय हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में जो ऐतिहासिक काम किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

सरिता के परिवार को प्रतिमाह मिल रहे हैं 13 हजार रुपये

राघौगढ़ निवासी सरिता ने मंच पर आकर बताया कि वह स्वयं सहायता समूह की सदस्य है और संयुक्त परिवार में रहती है। परिवार की 13 बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक-एक हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है। इस तरह परिवार को प्रतिमाह 13 हजार रुपये की राशि प्राप्त होने से आर्थिक संबल मिला है और वे अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में भी समर्थ हुई हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया। लाड़ली बहना योजना, आवासीय भू-अधिकार पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के 7 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। लाड़ली बहनाओं ने स्वयं तैयार की गई बड़ी राखी बांधकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

लोकार्पण और भूमि-पूजन 

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र राघौगढ़ में 7 करोड़ 40 लाख की लागत के कुल 6 विकास कार्यों का लोकार्पण और 43 करोड़ 86 लाख की लागत के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा के 82 करोड़ 86 लाख की लागत के 59 विकास कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 08, 2023 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें