MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। प्रदेश में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। क्योंकि प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर चला गया है। यानि सूरज के तेवर तीखे होने लगे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले दिनों में और तेज गर्मी होने की संभावना जताई है। यानि तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी।
तापमान में होगी बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में 4 डिग्री तक तापमान बढ़ेगा, ऐसे में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने का अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है। एमपी के अधिकतर जिलों 2 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की पूरी संभावना है। फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है।
राजगढ़ में 43 डिग्री
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में तापमान 45 से 47 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। प्रदेश में सबसे अधिकतक तापमान 43 डिग्री राजगढ़ में दर्ज किया गया है, इसके अलावा दमोह में 42, खजुराहो में 42.4, नौगांव में 41.5, टीकमगढ़ में 41.5, सीधी में 40.6, दतिया में 42.7, धार में 40.4, ग्वालियर में 41.3, नर्मदापुरम में 40.9, खरगोन में 41.2, राजगढ़ में 43, रतलाम में 41, शिवपुरी का तापमान 41.2 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि इन सभी जिलों में आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। क्योंकि गर्मी के साथ-साथ लू चलने का भी अलर्ट है।