टीकमगढ़: मध्यप्रदेश में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में टीकमगढ़ जिले में रविवार देर रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार लोगों को गंभीर चोट आई हैं। चार घायलों में से दो की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मौत से जंग लड़ रहे 2 युवक
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बानपुर से टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के मानकपुरा गांव के पास सड़क हादसे के शिकार हो गए। टीकमगढ़ जिले के पठा गांव निवासी मृतक का नाम शेलेंद्र चढार और मनोज अहिरवार हैं। गंभीर रूप से घायल भागीरथ चढ़ार और नीरज चढ़ार दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल टीकमगढ़ में भर्ती किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक शैलेंद्र के परिजनों ने बताया कि बानपुर उप्र से एक बाइक पर सवार होकर शैलेंद्र चढ़ार, नीरज चढ़ार और गोविंद चढ़ार टीकमगढ़ की ओर जा रहे थे। वहीं टीकमगढ़ की ओर से यूपी के बानपुर निवासी मनोज अहिरवार, निर्भान अहिरवार अपने गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में बड़ाघाट पुल के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराई तीसरी बाइक
घटना में शैलेंद्र चढ़ार और मनोज अहिरवार की मौत हो गई। इसी दौरान एक तीसरी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकरा गई, जिससे भागीरथ चढ़ार घायल हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए और 108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल, भागीरथ और नीरज चढ़ार को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। वहीं अन्य 2 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।