MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में कुछ अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे। लेकिन वह भोपाल एयरपोर्ट से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
मैं उनके पास आता रहता हूं
उमा भारती से मुलाकात को लेकर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘ मैं उमा भारती जी के पास आता रहता हूं। उनसे मुलाकात होती रहती है। आज भी इसी तरह से मुलाकात हुई है।’ बता दें कि उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में बंगला भी आस-पास ही है।
वो मेरे बेटे के समान है
वहीं उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात को लेकर कहा कि ‘ज्योतिरादित्य मेरे बेटे के समान है मैं उन्हें बहुत स्नेह करती हूं। उनका हाल चाल पूछती हूं।’ बता दें कि दोनो नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात सामान्य मुलाकात बताई जा रही है। लेकिन एक दम से सिंधिया पहले उमा भारती से मिलने पहुंचे इससे सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो ही जाती है।
कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे सिंधिया
बता दें कि चुनावी नजरिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित संगठन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इसके अलावा इस बैठक में शिवराज सरकार के कई मंत्रियों को भी बुलाया गया है।