MP Politics: उज्जैन के महिदपुर में आयोजित एक सभा में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी चक्की जब पीसती है तो बहुत बारीक पीसती है।’ कमलनाथ के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई। बीजेपी उनके इस बयान पर हमलावर हैं। अब सीएम शिवराज ने भी बयान पर पलटवार किया है।
‘तुम्हारी चक्की ने जता को पीसा’
बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान में प्रचार के दौरान सीएम शिवराज ने भोपाल में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान जब सीएम से कमलनाथ के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ‘कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटिया भाषा उन्हें शोभा नहीं देती है। कमलनाथ कह रहे हैं कल के बाद परसों आता है। मैं देख लूंगा। चक्की पीसती है। लेकिन तुम्हारी चक्की ने जनता को पीसा, इसीलिए सवा साल में बाहर हो गए।’
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘अधिकारी-कर्मचारी भी इंसान हैं। लेकिन क्या उनकों इस तरह से बेइज्जत किया जाएगा, उन्हें डराने-धमकाने की भाषा बोली जाएगी। कमलनाथ जी कौन से युग में जी रहे हैं। वहीं सीएम मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा कि मोदी जी के 9 साल बेमिसाल हैं। क्योंकि इन 9 सालों में लोगों की जिंदगी बदली है। देश में बदलाव हुआ है।’
विजयवर्गीय ने भी साधा निशाना
वहीं कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने भी पलटवार किया। उज्जैन पहुंचे विजयवर्गीय से जब कमलनाथ के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘कमलनाथ ने हमेंशा से इसी प्रकार की राजनीति की है। वह धौंस दिखाते हैं। आज भी वह इसी प्रकार की राजनीति कर रहे हैं।’
विजयवर्गीय ने कहा कि ’75 साल की उम्र में भी कमलनाथ अगर इस तरह के बयान दे रहे हैं तो फिर उन्हें माफ कर देना चाहिए। क्योंकि एक फिल्म थी विक्टोरिया नंबर 203। इस फिल्म में इनकी ही उम्र के दो लोग थे। जिनके पास पहले ताला था तो चाबी नहीं थई और जब चाबी मिली तो फिर इनके पास ताला नहीं था।’ कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के संदर्भ में कही थी।
बता दें कि कमलनाथ लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चेतावनी दे रहे हैं। जबकि चक्की वाले बयान के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी के नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।