MP News: भोपाल के कोहेफिजा थाने में अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रों की स्कॉलरशिप में घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद तीन लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि विभाग से ही जुड़े तीन लोगों ने इस मामले में फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी की है।
53 लाख की धोखाधड़ी
इस मामल में 53 लाख 32 हजार 166 रूपए का घोटाला सामने आया है। जिसके बाद अनुसूचित जाति/जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने विभाग के 2 चपरासी और एक बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
22 लोगों की बनाई फर्जी आईडी
मामले में पुलिस ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग में पदस्थ क्लर्क खड़क बहादुर सिंह और चपरासी विनोद मांझी, मनोज मालवीय पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति में घोटाले का आरोप है। इन तीनों ने मिलकर ही लाखों रुपए का गबन किया है। पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने 22 लोगों की फर्जी आईडी बनाकर 53 लाख 32 हजार 166 रूपए हड़प लिए।
इस तरह हुआ खुलासा
तीनों ने मिलकर दोहरा भुगतान कर लिया था। खास बात यह है कि इनमें से 6 विद्यार्थी तो ऐसे थे, जो अनुसूचित जाति/जनजाति में आते ही नहीं हैं। बताया जा रहा है कि 2017 से 2021 में हुए CAG के ऑडिट में यह मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जांट टीम गठित की गई थी। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ था। जिसके बाद मामला कोहेफिजा थाने में दर्ज कराया गया।