---विज्ञापन---

MP News: ओंकारेश्वर में नर्मदा की लहरों में फंसे कई श्रद्धालु, नाविकों और गोताखोरों ने बचाई जान

खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः ओंकारेश्वर में बांध से अचानक पानी छोड़ने से नदी में नहा रहे श्रद्धालुओं की जान पर बन आई। जो श्रद्धालु घाटों को छोड़कर नदी की चट्टानों पर नहा रहे थे, पानी बढ़ने से नर्मदा स्नान कर रहे 15 से ज्यादा लोग फंस गए। अलार्म बजने के बाद भी नहीं […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 9, 2023 14:43
Share :
MP News

खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः ओंकारेश्वर में बांध से अचानक पानी छोड़ने से नदी में नहा रहे श्रद्धालुओं की जान पर बन आई। जो श्रद्धालु घाटों को छोड़कर नदी की चट्टानों पर नहा रहे थे, पानी बढ़ने से नर्मदा स्नान कर रहे 15 से ज्यादा लोग फंस गए।

अलार्म बजने के बाद भी नहीं हुए सचेत

डैम से पानी छोड़ने के कारण जलस्तर एकाएक बढ़ने लगा। श्रद्धालु संभल पाते इससे पहले वो पानी से चारों तरफ घिर गए। श्रद्धालुओं को चीख पुकार सुनकर घाट किनारे बैठे नाविक नाव लेकर उनके पास पहुंचे। पानी से बाहर निकाला। इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि टरबाइन प्रारंभ करने के पहले चार बार अलार्म बजाया जाता है। नदी में नहाने वाले लोग सचेत हो जाएं लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस और ध्यान नहीं देते इसी कारण इस तरह की लापरवाही के कारण ही घटना होती है। हालांकि नदी में नाव पर सवार नाविक और एनडीआरएफ के जवानों ने समय रहते तुरंत ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

नाविकों ने बचाई जान

श्रद्धालुओं को डूबता देख वहां आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत पानी में कूदकर 15 से 20 श्रद्धालुओं की जान बचाई अपनी नाव वहां मौके पर ले जाकर उनका रेस्क्यू किया । श्रद्धालुओं की डूबने की सूचना मिलते ही मांधाता थाने का बल भी तत्काल मौके पर पहुंचा और श्रद्धालुओं के रेस्क्यू में मदद की।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 09, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें