MP News: शिवराज सरकार के एक मंत्री के भाई पर ग्वालियर में जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश उन्हें कार से कुचलना चाहते थे। लेकिन वह बच गए। फिलहाल मामले में पुलिस को शिकायत कर दी गई है। जिसके बाद जांच की जा रही है।
प्रद्युमन्न सिंह तोमर के भाई पर हमला
शिवराज सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युमन्न सिंह तोमर के भाई बबलू तोमर पर ग्वालियर में जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि बबलू तोमर 16 जून की रात को ग्वालियर के पुरानी छावनी तिराहे पर अपनी होटल के सामने खड़े थे, तभी यह घटना हुई है।
आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि होटल में कुछ लोग पार्टी मनाने आए थे। जहां उनका होटल के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद बदमाश होटल से भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान जब बबलू तोमर और अन्य होटल स्टॉफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर स्कॉर्पियों चढ़ाने की कोशिश की थी। हालांकि वह किसी तरह से बच निकले। लेकिन बदमाश मौके से बाद निकले। जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुरैना के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मुरैना जिले के रहने वाले हैं। जिनका नाम दिलीप राठौर, प्रवीण राठौड़ ,भूरा उर्फ विजेंद्र राठौर ,भूरा कंसाना, कुलदीप राठौर, संजय राठौर है। इन सभी ने ही हमला किया था। घटना के बाद मंत्री के भाई बबलू तोमर के गार्ड जोगेंद्र पाल की शिकायत पर 6 नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश शराब के नशे में थे और होटल में पार्टी मनाने आए थे। इस दौरान वह होटल में हंगामा कर रहे थे। लेकिन जब होटल के स्टॉफ कर्मचारियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने उलटा हमला कर दिया। जिससे विवाद हो गया।