मध्य प्रदेश के दमोह में नवरात्रि के पोस्टर नगर पालिका द्वारा हटाए जाने के खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के सीएमओ के घर पहुंचकर मुंह पर कालिख पोत दी। सीएमओ अशोक शर्मा ने पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन फिर भी उनके मुंह पर कालिख पोती दी गई।
दरअसल, दमोह के हिंदू संगठनों ने नवरात्रि के झंडे घंटाघर से उतरवाने से नाराजगी जताते हुए दमोह के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा के बंगले पहुंचकर उनका मुंह काला कर दिया। प्रदर्शन के बाद इन्होंने घंटाघर पर जाम लगा दिया है और सीएमओ को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
दमोह CMO के मुंह पर पोती कालिख #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yyNe3nKh0m
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 29, 2025
---विज्ञापन---
कार्रवाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने वाले बीजेपी कार्यकर्ता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होगा। इधर, सीएमओ अशोक शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने पुलिस थाने में किसी तरह की शिकायत भी नहीं की है।
दमोह में भाजपा-हिंदू संगठन के लोगों का चक्कजाम #MadhyaPradesh pic.twitter.com/yaiW8mSzUu
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 29, 2025
ये भी पढ़ें- ‘मेरी बीवी के 4 अफेयर..’सौरभ’ नहीं बनना’, ग्वालियर में पत्नी के खिलाफ धरने पर शख्स