---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

एमपी: दमोह CMO के मुंह पर पोती कालिख, शहर से नवरात्रि के पोस्टर हटाने से भड़के हिंदू संगठन

एमपी के दमोह में धार्मिक ध्वज हटवाने के विरोध में बीजेपी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के सीएमओ के चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद चक्का जाम कर दिया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 29, 2025 14:47
damoh news
damoh news

मध्य प्रदेश के दमोह में नवरात्रि के पोस्टर नगर पालिका द्वारा हटाए जाने के खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के सीएमओ के घर पहुंचकर मुंह पर कालिख पोत दी। सीएमओ अशोक शर्मा ने पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन फिर भी उनके मुंह पर कालिख पोती दी गई।

दरअसल, दमोह के हिंदू संगठनों ने नवरात्रि के झंडे घंटाघर से उतरवाने से नाराजगी जताते हुए दमोह के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा के बंगले पहुंचकर उनका मुंह काला कर दिया। प्रदर्शन के बाद इन्होंने घंटाघर पर जाम लगा दिया है और सीएमओ को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

कार्रवाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने वाले बीजेपी कार्यकर्ता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होगा। इधर, सीएमओ अशोक शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने पुलिस थाने में किसी तरह की शिकायत भी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- ‘मेरी बीवी के 4 अफेयर..’सौरभ’ नहीं बनना’, ग्वालियर में पत्नी के खिलाफ धरने पर शख्स

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 29, 2025 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें