---विज्ञापन---

बैतूल में युवक ने सरेराह चाकू मारकर की थी लड़की हत्या, अब हुआ चौकाने वाला खुलासा

MP Crime News: बैतूल के मुलताई थानाक्षेत्र में 26 साल की एक युवती सिमरन की सरेराह चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस युवती की हत्या हुई है, उसकी हमलावर युवक सानिफ मलिक से जान पहचान थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 4, 2023 14:20
Share :
Betul Crime News

MP Crime News: बैतूल के मुलताई थानाक्षेत्र में 26 साल की एक युवती सिमरन की सरेराह चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस युवती की हत्या हुई है, उसकी हमलावर युवक सानिफ मलिक से जान पहचान थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी थी, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिससे उसने इतना बड़ा खदम उठाया।

ब्लैकमेल कर ही थी लड़की

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जो बाद में ब्लैकमेलिंग में तब्दील हो गया। सिमरन लगातार सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी। मुलताई थाना पुलिस ने आरोपी सानिफ मलिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतिका सिमरन के पास कुछ तस्वीरें थीं जो दोनों के संबंधों का खुलासा करने के लिए काफी थीं ।

दो महीने बाद होनी थी शादी

पुलिस ने जांच के बाद बताया कि सानिफ की हाल फिलहाल किसी दूसरी लड़की से सगाई हो चुकी थी और  दो महीने बाद उसकी शादी होना तय थी। इस बात से परेशान सिमरन शादी तोड़ने की कोशिश में लगी थी और सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी। सिमरन पिछले एक साल से सानिफ से रुपये वसूल कर चुकी थी।

वारदात से कुछ देर पहले भी सिमरन ने सानिफ से पांच हजार रुपये मांगे थे लेकिन इस बार सानिफ का सब्र जवाब दे गया। सिमरन ने इस बार भी धमकी दी थी कि वो तस्वीरों को वायरल कर देगी लेकिन पहले से ही परेशान सानिफ ने पास रखे एक चाकू से सिमरन पर दनादन वार कर दिए। आरोपी सानिफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक भी इस मामले में साफ तौर पर  सिमरन द्वारा ब्लैकमेलिंग करने के सबूत और गवाह मिले हैं, लेकिन अगर सानिफ इस मामले कि शिकायत पहले ही पुलिस से कर देता तो शायद उसे कानून अपने हाथ मे लेना नहीं पड़ता। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: May 04, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें