---विज्ञापन---

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत को लेकर MP मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ली इमरजेंसी मीटिंग, दिए कड़े निर्देश

CM Mohan Yadav Showed Strictness On Bandhavgarh Elephants Death: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत पर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 2, 2024 14:01
Share :
CM Mohan Yadav gave strict instruction

CM Mohan Yadav Showed Strictness On Bandhavgarh Elephants Death: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उमरिया जिले में हाल ही में हाथियों की मृत्यु के संबंध में गंभीर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री निवास में इमरजेंसी मीटिंग ली।

मुख्यमंत्री यादव ने निर्देश दिए कि इस घटना के सभी पहलुओं की जानकारी लेने के लिए एक उच्च स्तरीय दल तत्काल घटना स्थल पर रवाना हो। सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर 24 घंटे में पूरा प्रतिवेदन दिया जाए।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण गंभीर है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जैसा बताया गया है कि हाथियों की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम में हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो पाए जाने की जानकारी मिली है। जो सैंपल हाथियों के पेट से लिए गए हैं, उनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। उसमें यह साफ होगा कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ तो नहीं है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चूंकि जांच रिपोर्ट आने में चार दिन की अवधि संभावित है, इसके पूर्व वरिष्ठ स्तर से घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव दल में शामिल रहेंगे। दल के सदस्य शनिवार को उमरिया पहुंचकर घटना के बारे में सारी जानकारी लेंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं फिर न हो, इसके लिए वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और सभी पक्ष सजग और संवदेनशील रहें। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उमरिया में हाथियों की मृत्यु की घटना में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने और उपचार और अन्य प्रबंधन में विलंब की बात सिद्ध होने पर दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री यादव ने दिए निर्देश

  • मुख्यमंत्री यादव ने घटना की संपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उच्चस्तरीय दल उमरिया जाए।
  • जांच की रिपोर्ट आने के पूर्व इस अवधि में घटना से जुड़े अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जो कार्रवाई जारी है, उसमें देर न हो।
  • वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी उमरिया जाएं।
  • उमरिया के दौरे की रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपी जाए।
  • दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें-  69 साल का हुआ मध्य प्रदेश, CM मोहन यादन ने किया MP टूरिज्म का नया TVC ‘मोह लिया रे’ लॉन्च

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 02, 2024 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें