Bhopal Stone Pelting: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद के पुरानी गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते बवाल की घटना सामने आई है। इस बात को लेकर जमकर पुरानी गल्ला मंडी में पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
पुराने मामले को लेकर बवाल
यह पूरा बवाल दो दिन पहले हुई एक मारपीट की घटना से जुड़ा है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय के मुताबिक, दो दिन पहले कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई थी। उसी मामले को लेकर मंगलवार सुबह एक पक्ष के लोग इकट्ठा होकर दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP मंत्री सारंग ने बताई अंतर्राष्ट्रीय वन मेले की खासियत, बताया कैसे खुलेंगे समृद्धि के द्वार