MP Assembly Session: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। 15वीं विधानसभा का यह आखिरी सत्र है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने इसके लिए तैयारियां की हैं। सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा मिर्च और टमाटर की माला पहनकर पहुंची। वहीं मंत्रियों ने भी कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देने की रणनीति बनाई है।
महंगाई का मुद्दा उठेगा
टमाटर मिर्च की महंगाई आम जनता के घर के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंच गई। कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा आज विधानसभा सत्र के पहले दिन गले में टमाटर और मिर्च की माला पहनकर पहुंची और मंहगाई का इस तरह विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा बहने हर तरफ परेशान हो रही हैं, टमाटर और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दामों से जनता परेशान है, फिर लाडली बहना जैसी योजनाओं का कोई फायदा नहीं है।
मंत्री ने किया पलटवार
वहीं इस मामले पर शिवराज सरकार में सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि टमाटर मिर्च की माला पहनाकर आना मजाक है, कांग्रेस के समय भी महंगाई थी, सब्जियों के दामों में उतर चढ़ाव होता रहता है पहले तो सरकारें गिर जाती थी।’
सत्र क शुरुआत में बेलेश्वर महादेव इंदौर, खरगोन नदी बस हादसा और उड़ीसा रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा आदिवासियों के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामे के आसार है। वहीं आज 8 पत्रों को पटल पर रखा जाएगा, जिसमें 4 ध्यानाकर्षण की सूचना होगी।
15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र
चुनाव से पहले यह 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र है। ऐसे में मॉनसून सत्र में विधायकों ने कुल 1642 सवाल लगाए हैं, जबकि 22 स्थगन,185 ध्यानाकर्षण, शून्यकाल की 23 सूचनाएं, चार याचिकाएं और सत्रह अशासकीय संकल्प लगाए गए हैं। जिसमें 841 तारांकित और 801 अतारांकित सवाल भी शामिल हैं। विधायकों ने 817 सवाल ऑनलाइन पूछे, जबकि 825 ऑफलाइन सवाल पूछे गए हैं। विधानसभा का मानसून सत्र पांच दिन तक चलेगा। जिसमें शिवराज सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।