MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी होगी। प्रदेश में यात्राएं और संसद का विशेष सत्र होने के कारण दूसरी लिस्ट जारी करने में देरी हो गई। लिस्ट का काम पूरा होते ही उम्मीदवारों के नाम बता दिए जाएंगे।
Navi Mumbai Crime News : आखिर मेरा क्या कसूर था…5 दिन की नवजात मां-बाप ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ी, देखकर लोगों का गुस्सा फूटा
दूसरी लिस्ट का काम पूरा
मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दूसरी लिस्ट की तैयारी पर चर्चा चल रही है, जिसके बाद उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
जारी कर दी जाएगी।
दूसरी लिस्ट जारी करने में देरी का कारण
नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में बीजेपी का जन आशीर्वाद यात्रा अभियान शुरू हुआ और संसद का विशेष सत्र भी था, जिसमें व्यस्त होने के कारण दूसरी लिस्ट जारी करने में देरी हो गई।
उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में संख्या
जानकारी के अनुसार जन आशीर्वाद यात्रा पूरा होने के बाद उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जिसमें 65 से अधिक उम्मीदवारों का नाम हो सकता हैं।
भाजपा की पहली लिस्ट
बता दें 17 अगस्त को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें उम्मीदवारों की कुल संख्या 39 थीं। अब वहीं 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।