MP Assembly Elections 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान की प्रक्रिया 17 नवंबर को समाप्त हो गई है। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर सफल मतदान हो चुका है। शाम 6 बजे तक 71.16 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। आपको बता दें कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी यानी 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि इस बार मध्य प्रदेश में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
Madhya Pradesh sees 71.16 pc polling, voter turn out 68.15 pc in Chhattisgarh
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/7DApieWOY4#MadhyaPradeshElection2023 #voterturnout pic.twitter.com/jUVyjaxA4e
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
---विज्ञापन---
सीएम शिवराज सिंह ने डाला वोट
बुधनी से चुनाव लड़ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जनता से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान शिवराज ने कहा भाजपा सरकार ने पिछले 18 सालों में प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बना दिया, अब हम मध्य प्रदेश को सर्वोच्च बनाना चाहते हैं।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने डाला वोट, देखिये न्यूज़ 24 के साथ बातचीत में क्या बोले @ChouhanShivraj#MadhyaPradeshElection2023 #AssemblyElections2023 | @manakgupta @JournalistVipin pic.twitter.com/HXP5OnvI0X
— News24 (@news24tvchannel) November 17, 2023
भोपाल में फर्जी वोटिंग की शिकायत
मतदान के बीच भोपाल के बैरागढ़ स्थित गणेश विद्या मंदिर क्रमांक 68 में फर्जी वोटिंग की शिकायत सामने आई है। बता दें कि यह शिकायत एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने की है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरागढ़ भूत क्रमांक 68 में ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया।
हालांकि जिलाधिकारी के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत करा दिया गया।
छतरपुर जिले में कांग्रेस उम्मीदवार के सहयोगी की हत्या
मध्य प्रदेश के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में दो समूहों के बीच लड़ाई के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के एक सहयोगी की मौत हो गई और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ झड़पों की सूचना मिली। अधिकारियों के मुताबिक, इंदौर जिले के महू क्षेत्र में दो समूहों के बीच झड़प में पांच लोग घायल हो गए, जबकि मुरैना जिले के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में झड़प में दो लोग घायल हो गए, यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं।
STORY | MP polls: Congress candidate’s aide killed in Chhatarpur district; sporadic clashes reported
READ: https://t.co/h2CGRUgzuI
(PTI Photo) #MadhyaPradeshElection2023 #AssemblyElectionsWithPTI pic.twitter.com/5EoFtZsGhP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार, शुक्रवार तड़के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में दो राजनीतिक नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति सलमान की मौत हो गई।
छिंदवाड़ा में मतदान का बहिष्कार
प्रदेश में छिंदवाड़ा विधानसभा के गांव शाहपुरा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। बता दें कि यह गांव चौरई विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे बंटी पटेल का है, जो चौरई विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, माना जा रहा है कि उनके समर्थक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।