Poster Against Kamal Nath in Indore: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर इंदौर में पूर्व सीएम कमल नाथ के खिलाफ पोस्टर लगाने का आरोप लगाया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘पंजाब में आतंकवाद के जनक कमल नाथ, क्या वह मुख्यमंत्री बनने के लायक हैं?’ बता दें कि यह पोस्टर शहर में मध्य प्रदेश युवा मंच के नाम से इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र के बड़ा गणपति क्षेत्र में लगाया गया है। वहीं कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें- ‘कपड़े फाड़ने वालों ने मध्य प्रदेश को बर्बाद किया…’,PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
चुनाव आयोग से की शिकायत
मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की है जिसके बाद पोस्टर हटा दिया गया। शिकायत के बाद यादव ने कहा, इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस पार्टी से निष्कासित बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने मिलकर शहर के बड़ा गणपति इलाके में नगर निगम की टीम से यह पोस्टर लगवाया है। उन्होंने कहा, इस इलाके में पुलिस चेकिंग प्वाइंट भी है, लेकिन रात करीब 3 बजे यहां पोस्टर लगाया गया है, हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग करते हुए कहा कि इंदौर-1 विधानसभा सीट को संवेदनशील घोषित किया जाना चाहिए।
भाजपा का पलटवार
वहीं आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि बीजेपी गंदी राजनीति में विश्वास नहीं करती, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं। सलूजा ने कहा, कांग्रेस में कई समूह हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्होंने ऐसे पोस्टर लगाए हैं और भाजपा को बदनाम कर रहे हैं।
#WATCH | Indore, MP: On allegations made by Congress, BJP Spokesperson Narendra Saluja says, “BJP does not believe in dirty politics. We are talking about development and we want to contest it… There is groupism in Congress. Digvijaya Singh is ready to tear clothes. The posters… pic.twitter.com/awD4XmbUzJ
— ANI (@ANI) November 8, 2023
बीजेपी नेता ने आगे आरोप लगाया कि पोस्टर पर जो भी लिखा है वह सही है। हालांकि यह सच है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के जनक के तौर पर कमल नाथ का नाम आता है और पोस्टर पर जो भी लिखा है वह सही है। (एएनआई)
(Adipex)
Edited By