MP Assembly Election 2023(करन मिश्रा) : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, बता दें कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक त्रिपाठी कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। वह लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। विधानसभा की सदस्यता के साथ ही उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है। बीजेपी के द्वारा मैहर से नारायण त्रिपाठी का टिकट काटे जाने के बाद, भाजपा विधायक नाराज चल रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी से पिछले चुनाव के विजेता नारायण त्रिपाठी को उनके बयानों के कारण टिकट नहीं दिया गया। त्रिपाठी की बजाय, पार्टी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाया।
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान
पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा विधायक का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि बीजेपी में सुनने वाला कोई नहीं है, मैं पहले ही कह चुका था कि मैं भाजपा संगठन में नहीं रहने वाला, आज औपचारिक तौर पर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि मैहर जाकर मैहर की जनता और विंध्य की जनता से पूछूंगा किस पार्टी से चुनाव लड़ूं। आगे विधायक ने कहा, मेरा लक्ष्य अलग विंध्य प्रदेश का निर्माण करना है, मैं विंध्य की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि अलग विंध्य प्रदेश बनकर ही रहेगा।
त्रिपाठी के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के पार्टी छोड़ने पर पंकज चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी का बयान सामने आया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी में सबका स्वागत है, जो आए उनका भी जो जाएं, उनका भी स्वागत है।