---विज्ञापन---

नीतीश कुमार का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बिहार कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Nitish Kumar cabinet meeting big gift : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों के एजेंडों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा योग्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बैठक में फैसला किया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 15:44
Share :
Nitish Kumar big gift to government employees

Nitish Kumar cabinet meeting big gift : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई, सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आठ एजेंडों पर बात हुई, जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों के एजेंडों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। बता दें कि नवरात्र से पहले कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

8 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में प्रमोशन योग्य कार्मिकों को कार्यकारी प्रभार मिलेगा। वहीं, नक्सल प्रभावित राज्यों में केंद्र प्रायोजित विशेष बुनियादी ढांचा योजना के तहत एक स्पेशल टास्क फोर्स के लिए कदम उठाए गए। बैठक में नक्सल प्रभावित जिलों की पुलिस को भी सहायता देने की बात कही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बंबई HC के चीफ जस्टिस के तौर पर देवेन्द्र उपाध्याय की फिर से शपथ लेने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

किसानों से धान खरीदेगी बिहार सरकार

बैठक में फैसला लिया गया है कि बिहार सरकार किसानों से धान खरीदेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में रबी फसल के लिए संबंधित संस्थाओं को कुल 8 हजार करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध करने की बात कही गई है। वहीं बिहार सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से जीएफआर 2017 की नियमावली के संशोधन के अनुरूप बिहार वित्त नियमावली 150 के नियम 30 में संशोधन को स्वीकृति दे दी है।

---विज्ञापन---

पंचायत सेवा नियमावली में संशोधन

कैबिनेट बैठक में सरकार ने बिहार पंचायत सेवा नियमावली 2010 के नियम 2, 3, 4 एवं 7 में संशोधनन को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इंदिरा गांधी आयुर्वेद के क्षेत्रीय संस्थान संस्थान के लिए विभिन्न विभागों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक के अलावा 149 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें