---विज्ञापन---

छिंदवाड़ा में ‘श्रीअन्न मेला’ शुरू, पास्ता से लेकर ऑर्गेनिक गुड़ के लगे स्टॉल, लोगों को भाया, जो-जो मेले में खाया

Chhindwara Shri Anna Mela: श्रीअन्न मेले में नूडल्स, पास्ता, कुकीज के साथ-साथ मोटा अनाज से बने पकवानों के फूड स्टॉल लगाए गए, ताकि इससे आम लोगों के बीच मोटे अनाज को प्रमोट किया जा सके।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 22, 2024 11:30
Share :
Chhindwara Shri Anna Mela
छिंदवाड़ा में लगा 'श्रीअन्न मेला'

Chhindwara Shri Anna Mela: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार बिना थके प्रदेश के विकास का काम कर रही है। मोहन यादव सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र की संभावनाओं का तलाश रही हैं। साथ ही उन संभावनाओं पर पूरी ताकत के साथ जोर भी दे रही हैं। हाल ही में मोहन यादव सरकार ने बुरहानपुर जिले में 2 दिन के लिए केला मेले का आयोजन किया था, जिसमें देशभर के केला वैज्ञानिकों ने किसानों और व्यापारियों को शामिल किया था। ठीक इसी तरह छिंदवाड़ा में श्रीअन्न मेले का आयोजन किया गया है।

---विज्ञापन---

श्रीअन्न मेले का आयोजन 

छिंदवाड़ा के आयोजित इस श्रीअन्न मेले में आम जनता ने अपनी गहरी रूचि दिखाई। श्रीअन्न मेले के जरिए लोगों को श्रीअन्न प्रोडक्ट और प्रोसेसिंग कार्य की तकनीकी जानकारी दी गई। इस मेले में कई तरह के पकवान तैयार किए गए, जिसमें नूडल्स, पास्ता, कुकीज और बिस्किट जैसी चीजें शामिल रहीं। मेले में इसका प्रदर्शन जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से किया गया। श्रीअन्न मेले में छिंदवाड़ा जिले के सभी विकासखंडों के किसानों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव की छिंदवाड़ा को 178.26 करोड़ की सौगात, बोले- क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध सरकार

इन चीजों का भी लगा स्टॉल 

मेले में इन किसानों के लिए कृषि आदानों बीज, खाद और कीटनाशक दवाईयों से जुड़ी कई कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए। इन कंपनियों ने कृषि मशीन और सिंचाई के इक्विपमेंट की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा श्रीअन्न मेले में मोटा अनाज को प्रमोट करते हुए आम लोगों के लिए मोटा अनाज से बने पकवानों के फूड स्टॉल लगाए गए। मेले में जबलपुर संभाग के बाकी जिलों के भी स्टॉल लगाए गए, जिसमें नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल और ऑरगेनिक गुड़, सिवनी जिले का जीरा, संकर चावल और किनौवा, बालाघाट जिले के चिन्नौर चावल शामिल रहे।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Feb 22, 2024 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें