---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही रंगपंचमी, भोपाल में निकल रहा भव्य चल समारोह

Madhya Pradesh Rang Panchami 2024: मध्य प्रदेश में होली के पांचवें दिन रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। आज रंग-गुलाल और पानी की बौछार में लोग झूमते नजर आएंगे। प्रदेशभर में जुलूस निकाले जाएंगे और राजधानी भोपाल में हिंदू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला जा जाएगा। इसमें धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे और गुलाल उड़ाती मशीन होंगी।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 30, 2024 12:34
Share :
Madhya Pradesh Rang Panchami 2024
Madhya Pradesh Rang Panchami 2024

Madhya Pradesh Rang Panchami 2024: मध्य प्रदेश में पांच दिनों के होली उत्सव के आखिरी दिन रंगपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। आज यानी 30 मार्च को पूरे प्रदेश में रंगपंचमी का पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को रंग, गुलाल, अबीर लगाकर रंगपंचमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। रंगोत्सव के इस मौके पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज आकर्षक चल समारोह निकाले जाएंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

लोगों पर हाईटेक मशीनों से उड़ाया जाएगा रंग-गुलाल

चल समारोह में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और ब्रज की होली की झांकियां खास रहेंगी। वहीं, धर्म ध्वजा, ऊंट, बैंड, शहनाई, रथ, पांच डीजे, चार तांगे, गुलाल उड़ाती मशीन भी होंगी। चल समारोह में आए हुलियारों पर हाईटेक मशीनों से रंग गुलाल उड़ाया जाएगा।

कहां से कहां तक निकलेगा रंगपंचमी चल समारोह

श्री हिंदू उत्सव समिति का रंगपंचमी चल समारोह शनिवार को पुराने भोपाल में निकलेगा। सुबह 11 बजे सुभाष चौक से शुरू होते हुए यह समारोह लोहा बाजार, छोटे भैया कार्नर, जनकपुरी जुमेराती, सिंधी मार्केट, भवानी चौक सोमवारा, लखेरापुर, पीपल चौक चिंतामण चौराहा, इतवारा चौराहा, मंगलवारा जैन मंदिर रोड, कुंदन नमकीन रोड, घोड़ा नक्कास चौराहा और हनुमानगंज मढ़िया तक जाएगा। यहां चल समारोह की समाप्ति हो जाएगी।

कब से शुरू हुई परंपरा?

आपको बता दें भोपाल में पहली बार हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले साल 1960 में जुलूस निकला गया था। शहर के व्यापारियों ने इंदौर से प्रेरणा लेकर भोपाल में भी रंगपंचमी पर जुलूस निकालने की परंपरा की शुरुआत थी।

श्री राधा कृष्ण नृत्य मंडली और आकर्षक झांकियां भी दिखेंगी

सभी धर्मों के धर्मगुरु समेत बड़ी संख्या में शहरवासी इसमें शामिल होंगे। समिति अध्यक्ष संतोष साहू लखपति और महामंत्री सुबोध जैन ने जानकारी दी कि शामिल होने वाले लोगों पर रंग-गुलाल उड़ाया जाएगा। करीब 80 सालों से रंगपंचमी पर चल समारोह निकाला जा रहा है। इसमें सभी धर्मों के लोग जुड़ेंगे। चल समारोह में ढोल ताशा पार्टी, डीजे, धर्मध्वजा, दुलदुल घोड़ी, श्री राधाकृष्ण नृत्य मंडली और आकर्षक झाकियां भी होंगी।

HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: Mar 30, 2024 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें