---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में फिर 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग अपने परिवार से बिछड़े

मध्य प्रदेश में कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में देश भर से करीब 8 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार को इस यात्रा में शामिल 2 श्रद्धालु की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। बुधवार को भी यात्रा के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 6, 2025 18:23
Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh, Pandit Pradeep Mishra, Kanwad Yatra, Kubereshwar Dham, मध्य प्रदेश समाचार, मध्य प्रदेश, पंडित प्रदीप मिश्रा, कांवड यात्रा, कुबेरेश्वर धाम
पंडित प्रदीप मिश्रा

मध्य प्रदेश में कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अब तक 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग अपने परिवार से बिछड़े हुए हैं।

8 लाख श्रद्धालु यात्रा में हैं शामिल

कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में देश भर से करीब 8 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार को इस यात्रा में शामिल 2 श्रद्धालु की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। इसी तरह बुधवार को भी 2 श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

---विज्ञापन---

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान 50 वर्षीय चतुर सिंह निवासी पांचवल गुजरात और 65 वर्षीय ईश्वर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं मंगलवार को जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान 56 वर्षीय जसवंती बेन निवासी ओम नगर राजकोट गुजरात और 48 वर्षीय संगीता गुप्ता निवासी फिरोजाबाद यूपी के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की होगी भरपाई, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया दौरा

बदइंतजामी से लोगों में गुस्सा

कांवड़ यात्रा बुधवार को सीहोर के सिवन घाट से शुरु हुई थी जो की 14 किलोमीटर दूर पैदल कुबेरेश्वर धाम पहुंची, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे थे। श्रद्धालुओं का जन सैलाब इतना है कि चारों तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं। चारों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर समिति व प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। हर तरफ सड़कों पर भारी जाम लग रहा है। लोग घंटो जमों में फंस रहे हैं। बदइंतजामी की वजह से श्रद्धालुओं में गुस्सा है।

ये भी पढ़ें: Malegaon Blast Case: ‘मोदी जी, भागवत जी का नाम ले लो, छोड़ देंगे…’, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे और परमबीर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

First published on: Aug 06, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें