मध्य प्रदेश में कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। अब तक 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग अपने परिवार से बिछड़े हुए हैं।
8 लाख श्रद्धालु यात्रा में हैं शामिल
कुबेरेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में देश भर से करीब 8 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार को इस यात्रा में शामिल 2 श्रद्धालु की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। इसी तरह बुधवार को भी 2 श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान 50 वर्षीय चतुर सिंह निवासी पांचवल गुजरात और 65 वर्षीय ईश्वर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं मंगलवार को जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान 56 वर्षीय जसवंती बेन निवासी ओम नगर राजकोट गुजरात और 48 वर्षीय संगीता गुप्ता निवासी फिरोजाबाद यूपी के रूप में हुई है।
बदइंतजामी से लोगों में गुस्सा
कांवड़ यात्रा बुधवार को सीहोर के सिवन घाट से शुरु हुई थी जो की 14 किलोमीटर दूर पैदल कुबेरेश्वर धाम पहुंची, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे थे। श्रद्धालुओं का जन सैलाब इतना है कि चारों तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं। चारों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर समिति व प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष प्रकार की तैयारी नहीं की गई है। हर तरफ सड़कों पर भारी जाम लग रहा है। लोग घंटो जमों में फंस रहे हैं। बदइंतजामी की वजह से श्रद्धालुओं में गुस्सा है।