---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश: इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से उपचार, मरीजों को जल्‍द मिलेगा उपचार

Robotic Surgery Treatment: अधिकारियों के अनुसार इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्‍पताल में रोबोटिक सर्जरी के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। इस संबंध में शासन की झरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 31, 2024 17:13
Share :
robotic surgery
robotic surgery

Robotic Surgery Treatment: प्रदेश के लगातार विकास के लिए मोहन यादव सरकार काम में जुटी हुई है। हर क्षेत्र का विकास हो, इसके लिए सरकार नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। इसी में अस्पतालों को नई टेक्निक से लेस मरीजों के लिए नई-नई टेक्निकें ला रही हैं, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाए। इसीलिए अब इंदौर शहर को जल्द ही आधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। एमजीएम मेडिकल कालेज के अधीन अस्पतालों में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। यहां निजी अस्पतालों की तरह गरीब और जरूरतमंद मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शासकीय अस्पताल में रोबोटिक सुविधा शुरू होने से गरीब वर्ग को काफी हद तक उपचार में राहत मिलेगी।

कम खर्च में मिलेगी ये सुविधाएं

  • निजी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी करवाने का खर्च अधिक होता है।
  • इस कारण यहां गरीब और मध्यमवर्गीय लोग सर्जरी नहीं करवा पाते हैं
  • शासकीय अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से इस वर्ग को राहत मिलेगी।
  • साथ ही रोबोटिक सर्जरी का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलने लगेगा।
  • एसएसएच में वर्तमान में जटिल आपरेशन किए जा रहे हैं।
  • आधुनिक उपकरणों के साथ ही विशेषज्ञों की टीम मौजूद है।

राज्‍य शासन को भेजा गया प्रस्‍ताव

इसके लिए 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। इससे जटिल आपरेशन की सुविधा भी मरीजों को मिलने लगेगी। अभी तक यह सुविधा सिर्फ बड़े निजी अस्पतालों में ही मिलती है, लेकिन अब रोबोटिक सर्जरी करने वाला मध्‍य प्रदेश का पहला शासकीय अस्पताल एसएसएच बन जाएगा। अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के लिए पहले से ही वार्ड तैयार किया जा चुका है। यह आम सर्जरी वार्ड से बड़ा होता है। इसके लिए डाक्टरों का भी चयन किया जा चुका है, जिन्हें रोबोटिक सर्जरी के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यूरोलाजी, हेड एंड नेक कैंसर, गायनिक सर्जरी, जनरल सर्जरी आदि में इससे मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।

---विज्ञापन---

क्या होती है रोबोटिक सर्जरी

  • जब कभी कोई सर्जन लेप्रोस्कोप या अन्य किसी उपकरण का उपयोग अपने हाथों से करते हुए सर्जरी करता है, उस समय लंबे समय तक सर्जरी की प्रक्रिया चलने पर वह थक जाता है।
  • ऐसे में मरीज की सर्जरी में जोखिम बढ़ जाता है। इसे कम करने के लिए एक मशीन ईजाद की गई, जिसे रोबोट कहा गया है।
  • यह बड़ी सर्जरी के लिए कारगर है। रोबोट के माध्यम से सर्जरी करने से सटीकता ज्यादा मिलती है।
  • सर्जरी में समय कम लगने के कारण मरीज को एनेस्थिसिया भी कम समय के लिए देनी होगी।
  • जानकारी के अनुसार ऐसे में मरीज को दर्द भी कम होगा और उपचार के पश्चात सुधार भी जल्द होगा।
  • ओपन सर्जरी में विजन थ्री डी होता है। जबकि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में टू डी डायमेंशन होता है।
  • रोबोटिक सर्जरी में भी थ्री डी विजन ही मिलता है। इससे सर्जरी का काम जल्द पूरा हो पाता है।

मरीजों को मिलेगी सुविधा 

शासकीय अस्पतालों में मरीजों का दबाव अधिक होने के कारण सर्जरी की प्रतीक्षा सूची बनी रहती है। ऐसे में ओपन सर्जरी की जगह रोबोटिक सर्जरी का चलन बढ़ने से सर्जरी की प्रतीक्षा सूची कम हो सकेगी। इस तकनीक के माध्यम से मरीज का आपरेशन जल्दी हो जाता है, वहीं जटिल आपरेशन भी इसके माध्यम से आसान प्रक्रिया में हो सकता है। बता दें कि रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ‘फूड प्रोसेसिंग और हॉर्टिकल्चर के विकास के लिए काफी है मध्य प्रदेश’, बायर-सेलर मीट में बोले CM मोहन

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jul 31, 2024 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें