MP Nasha Mukt Bharat Abhiyan: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के जीवन को बेहरत बनाने के लिए लगाकार प्रयास किया जा रहा हैं। एक ओर जहां सीएम मोहन यादव प्रदेश को औद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं प्रदेश के बाकी विभाग के मंत्री भी प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत प्रदेश में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नेतृत्व राज्य के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह कर रहे हैं।
नशा मुक्ति का महाअभियान
---विज्ञापन---सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री @Narayan4bjp_ ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत “विकसित भारत का मंत्र-भारत हो नशे से स्वतंत्र” जागरूकता कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में हो ।
RM: https://t.co/Gu1xIob0ha#JansamparkMP pic.twitter.com/khodCVIUB7
---विज्ञापन---— Social Justice and Disabled Welfare Department,MP (@socialwelfaremp) August 7, 2024
मंत्री का अधिकारियों को निर्देश
मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शुरू किए गए ‘विकसित भारत का मंत्र-भारत हो नशे से स्वतंत्र’ जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने हाल ही में विभाग के अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई, जिसमें उन्होंने इस अधिकारियों को अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिर किया बड़ा ऐलान, लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए
क्या है नशा मुक्त भारत अभियान
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण आयुक्त डॉ आर आर भोंसले ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनजागरूता कार्यक्रम आयोजित करेगी, जो 12 अगस्त 2024 को जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। प्रदेश के सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छात्र /छात्राओं, युवा एवं महिलाओं के लिए नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।