---विज्ञापन---

भोपाल में हुई मतदाता जागरूकता वाहन रैली, 2500 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा, बोले- वोट करो और करवाओ

Bhopal Voter Awareness Vehicle Rally: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया। इस बाइक रैली में 2500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 1, 2024 14:33
Share :
Bhopal Voter Awareness Vehicle Rally
भोपाल में मतदाता जागरूकता वाहन रैली

Bhopal Voter Awareness Vehicle Rally: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से पार्टी के प्रचार में लगी हुई हैं। वहीं प्रदेश में आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग भी तेजी के साथ तैयारियां कर रहा है। इसी के तहत राज्य में लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी उद्देश्य से रविवार को भोपाल में मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 2500 से अधिक लोगों की इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

---विज्ञापन---

नागरिकों से मतदान करने की अपील

पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इस रैली के जरिए शहर के सभी नागरिकों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। इसके साथ ही सभी वोटर्स से आग्रह किया है कि खुद तो मतदान करें ही, साथ ही अपने परिवार, अपने पड़ोस के नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। बता दें कि इस मौके पर पदाधिकारी अनुपम राजन के अलावा भोपाल के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप ऋतुराज मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज, BJP मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होंगे शामिल

2500 से अधिक बाइकर्स ने लिया हिस्सा

पदाधिकारी राजन ने बताया कि मतदाता जागरूकता वाहन रैली लालघाटी चौराहे से शुरू होकर आईपी रोड, गौहर महल, जहांगीराबाद होते हुए शौर्य स्मारक और अरेरा हिल्स तक पहुंची। रैली का समापन शौर्य स्मारक पर होगा। इस रैली में अलग-अलग बाइकर्स ग्रुप और क्लब के सदस्यों समेत 2500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Apr 01, 2024 02:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें