---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

ग्वालियर में खाकी शर्मसार! थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

Madhya Pradesh Gwalior News: हनीट्रैप में फंसे ग्वालियर के हजीरा थाना प्रभारी तिमेश छारी पर एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Nov 6, 2023 13:54
Rape Case Registered against Hazira Police station in-charge
Image Credit: Google

Rape Case Registered against Hazira Police station in-charge: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। हनीट्रैप में फंसे हजीरा थाना प्रभारी तिमेश छारी पर एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद टीआई फरार हो गए हैं, वहीं थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है। दूसरी तरफ हनी ट्रैप का शिकार हुए थाना प्रभारी ने भी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती सहित 3 लोगो पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है।

टीआई का आरोप है कि हनीट्रैप में फंसा कर आरोपियों ने 5 लाख की रकम ऐंठी है। पड़ाव थाना पुलिस ने भी आरोपी महिला और उसके साथियों पर मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 लाख 50 हजार की रकम भी बरामद की है।

---विज्ञापन---

फेसबुक से हुई थी महिला और थाना प्रभारी की दोस्ती

दरअसल हजीरा थाने के टीआई तिमेश छारी ग्वालियर के विंडसर हिल्स हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। करीब एक माह पहले उन्हें फेसबुक पर भिंड के लहार की रहने वाली युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। चैटिंग और वाइस के साथ वीडियो कालिंग भी होने लगी। 2 नवंबर को युवती थाना प्रभारी से मिलने आई। उसे टीआई अपनी ही गाड़ी से हजीरा थाने के पीछे स्थित अपने शासकीय आवास पर ले गए। जहां युवती के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन थाना प्रभारी को क्या पता था कि वे खुद ही इस मामले में फंस रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी के सीएम ‘योगी’ की राह पर चले MP के ‘मामा’, मुरैना में युवक के हत्यारों के घरों पर चला बुलडोजर

---विज्ञापन---

युवती को TI ने 5 लाख रुपए दिए

युवती और उसके भाई सहित तीन लोगों को बदनामी से बचने के लिए टीआई छारी ने 5 लाख रुपए दिए। जब इन लोगों ने दोबारा रुपये मांगे तो टीआई ने पुलिस अफसरों को हनीट्रैप में फंसने की जानकारी दी। आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने टीआई की शिकायत पर दो युवती सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली। फिर युवती भी एफआइआर पर अड़ गई, युवती बोली- उसके साथ टीआई ने दुष्कर्म किया है। उसे अपने पुलिस में होने का डर दिखाया और शिकायत करने पर झूठा केस लगाने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर भी टीआई छारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस मामले की जांच रही है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 06, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें