Gwalior girl kidnapped from petrol station rescued at lodge: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को दो नकाबपोश लोगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 19 वर्षीय लड़की को किडनैप कर लिया था। इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में खोजबीन कर लड़की को ढूंढ लिया है। मंगलवार को पुलिस ने लड़की को गुना के एक लॉज से रेस्क्यू किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी शख्स को लहार से गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरे शख्स की तलाश जारी है।
ग्वालियर के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मंलवार को ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन के पास से अगवा की गई 19 वर्षीय लड़की गुना के एक लॉज में मिली है। मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। एक शख्स को लहार से दबोचा गया है। जबकि दूसरे शख्स की तालश जारी है।
#UPDATE | Madhya Pradesh: The 19-year-old girl who was abducted near Naka Chandravadni petrol station in Gwalior yesterday has been found at a lodge in Guna. She was abducted by two motorbike-borne men. One of the men has been nabbed from Lahar: SP Gwalior Rajesh Singh Chandel https://t.co/p0KNRQTpd4
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 21, 2023
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर सामने आया था वारदात का सीसीटीवी फुटेज
सोशल मीडिया पर अपरहरण का वीडियो सामने आया था। जिसमें दो अज्ञात नकाबपोश लड़की को किडनैप कर जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर ले जाते हैं। जबकि, वहां खड़े लोग चुपचाप सब देखते रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने अपना चेहरा गमछे से ढक रखा था।