---विज्ञापन---

MP में पोता-पोती और दादी की मौत, 3 लोगों की हालत नाजुक…फूड पॉइजनिंग की आशंका

Madhya Pradesh food poisoning case: मध्य प्रदेश के सतना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक ही परिवार के छह लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके कारण परिवार में दो बच्चों समेत बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको नागौद […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 12:27
Share :
Madhya Pradesh News, Satna News

Madhya Pradesh food poisoning case: मध्य प्रदेश के सतना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक ही परिवार के छह लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके कारण परिवार में दो बच्चों समेत बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको नागौद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। इनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये मामला नागौद थाना एरिया की सितपुरा कोलान बस्ती में सामने आया है। यहां पर शिवपुर ग्राम के रहने वाले मिठाई लाल उर्फ ढैया कोल की मां झल्ली बाई कोल की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद ढैया की पत्नी जुगनू कोल और उनके चार बच्चों को भी उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी लोगों को नागौद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-ग्लासगो गुरुद्वारा प्रबंधन की भारतीय उच्चायुक्त को सफाई…माफ कीजिए, हमारा खालिस्तानियों से लेना-देना नहीं

यहां पर 70 साल की झल्ली बाई, डेढ़ साल के धनराज और 3 साल की आरती की मृत्यु हो गई। वहीं, जुगून, वर्षा व एक छोटी बेटी का इलाज चल रहा है। परिजनों ने विभाग के ऊपर इलाज में कोताही का आरोप लगाया है। कहा है कि अगर समय रहते एंबुलेंस भेज दी जाती, तो जानें बच सकती थीं। आसपास के लोगों में भी घटनाक्रम के बाद दहशत का माहौल है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के बाद साफ होगी मामले की तस्वीर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी की ओर से घटनाक्रम को लेकर पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि 6 लोगों के बारे में सूचना मिली थी। सभी को नागौद में भर्ती करवाया गया था। जहां तीन लोगों की मौत हो गई, तीन का इलाज चल रहा है। जो भोजन परिवार ने रात को खाया था, उसकी सैंपलिंग की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 12:26 PM
संबंधित खबरें