---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश चुनाव में तंत्र-मंत्र का तड़का, श्मशान घाट पर कमलनाथ की तस्वीर रख तांत्रिक ने की पूजा, बीजेपी ने घेरा

Tantr kriya : उज्जैन में एक तांत्रिक ने आधी रात को श्मशान घाट में चिताओं के बीच कमलनाथ की फोटो रखकर तंत्र क्रिया की। तांत्रिक ने कहा कि हम कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए तंत्र साधना कर रहे हैं।

Author Edited By : Pankaj Soni Updated: Mar 10, 2024 21:03
Madhya Pradesh Election, mp news, Tantrik, KamalNath, ujjain news
उज्जैन में तांत्रिक ने कमलनाथ की जीत के लिए श्मशान घाट पर तस्वीर रखकर तंत्र- विद्या की।

(विपिन श्रीवास्तव, उज्जैन)

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनावी माहौल गरमा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तंत्र साधना की जा रही है। उज्जैन में एक तांत्रिक आधी रात को श्मशान घाट में चिताओं के बीच कमलनाथ की फोटो रखकर पूजा करता देखा गया। खबर के मुताबिक कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उज्जैन में तंत्र साधना की जा रही है। रात के सन्नाटे में शमशान घाट पर धधकती चिताओं के बीच तांत्रिक कमलनाथ की फोटो लेकर मंत्रोच्चार करते नजर आ आए। उनके पास पुतलियां, हवन सामग्री और नींबू और शराब भी रखी दिखाई दे रही है।

---विज्ञापन---

तंत्र-मंत्र कराते तंत्र साधक का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो उज्जैन के शमशान का बताया जा रहा है। कमलनाथ की तस्वीर के सामने नींबू शराब फूल और तंत्र की तमाम सामग्रियां दिख रहीं हैं। वहां पर कई लोग तंत्र-विद्या करते तांत्रिकों को देख रहे हैं। कुछ लोग तंत्र-विद्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ का प्रदेश की लड़कियों को बड़ा तोहफा, पुलिस भर्ती से जुड़ा एक नियम बदला

---विज्ञापन---

शिवराज आठवले ने साधा निशाना
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस विद्या पर कहा कि साधना और उपासना अगर किसी की होती है तो जनता की होती है। पूजा करो तो सात्विक पूजा करो। मुझे आश्चर्य है की तांत्रिक क्रिया कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘कमलनाथ कर रहे तंत्र-मंत्र लेकिन हमें चाहिए लोकतंत्र।’

तांत्रिक भय्यू महाराज ने क्या कहा
उज्जैन के तांत्रिक भय्यू महाराज ने इस तंत्र साधना को लेकर कहा कि यह अनुष्ठान चल रहा है। कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनने के लिए हम साधक लोग अपनी तंत्र शक्ति के माध्यम से कार्य सिद्धी का प्रयास कर रहे हैं।

दरअसल बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तंत्र साधकों को बड़ा केंद्र है। नवरात्रि में देशभर से तांत्रिक यहां आकर तंत्र क्रिया करते हैं। नवरात्रि में सिद्धि प्राप्ति और विशेष उद्देश्य के लिए तंत्र साधना कर रहे हैं। ऐसे में कमलनाथ की फोटो के साथ तंत्र विद्या का वीडियो सामने आते ही भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है।

यह भी पढ़ें : 40% अपराधी, 81% करोड़पति, कुछ अनपढ़ भी… मध्य प्रदेश के विधायकों की पूरी कुंडली

(https://santaclaritalanes.com/)

First published on: Oct 19, 2023 05:50 PM

संबंधित खबरें